MP Weather: रीवा - इंदौर सहित 16 जिलों का 12 से नीचे लुढ़का पारा, यहां हुई बारिश बढ़ गई जबरदस्त ठंड, जानिए आज का तापमान
बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरान बढ़ गई है जिसमें इंदौर -ग्वालियर , भोपाल सहित राज्य के 16 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे है. गुना ,राजगढ़ में पारा सबसे कम है। आने वाले 24 घंटे में तापमान और भी गिर जाएगा वही 11 दिसंबर से प्रदेश में कोल्ड …

बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरान बढ़ गई है जिसमें इंदौर -ग्वालियर , भोपाल सहित राज्य के 16 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे है. गुना ,राजगढ़ में पारा सबसे कम है। आने वाले 24 घंटे में तापमान और भी गिर जाएगा वही 11 दिसंबर से प्रदेश में कोल्ड वेव यानी सर्द हवाएं भी चलने शुरू हो जाएंगे सोमवार को इंदौर भोपाल सहित कई शहरों में दिन के तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई
मौसम विभाग के अनुसार 11, 12 और 13 दिसंबर को धार गुना ,अशोकनगर में कोल्ड वेव चलने की अलर्ट जारी किए हैं आमतौर पर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कोल्ड वेव चलती है। पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फ गिरने के कारण सर्द बढ़ी है। जेट स्ट्रीम हवाएं 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 277 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल रही हैं। जिसमें मध्य प्रदेश में ठिठुरन है आने वाले दिनों में हवा की ऊंचाई कम हो जाएगी जिससे पूरे राज्य में सर्दी का असर और भी बढ़ जाएगा इसमें पहले रविवार को बालाघाट, मंडला ,डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश भी हो चुकी है
आने वाले 48 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम | MP Weather
आने वाले 48 घंटे के दौरान दिन रात के तापमान में गिरावट हो सकती है खासकर रात में पर 2 से 3 डिग्री तक नीचे गिर सकता है इससे कई शहरों के तापमान में 10 डिग्री के नीचे पहुंचने का अनुमान है
उत्तरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा असर
बर्फीली हवाओं के सबसे ज्यादा असर उत्तरी क्षेत्र में रहेगा जिसमें चंबल ग्वालियर और उज्जैन संभाग के जिले शामिल हैं
यहां इन जिलों में लुढ़का रात का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सोमवार की रात में राजधानी भोपाल में 9.2 डिग्री ग्वालियर में 10.5 डिग्री इंदौर में 11.4 डिग्री उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिवपुरी सबसे ठंडा क्षेत्र रहा यहां का पारा 6.8 डिग्री दर्ज किया गया नीमच के मारूखेड़ा में 7.4 डिग्री राजगढ़ में 7.6 डिग्री पंचमढ़ी में 9 डिग्री गुना में 8.6 डिग्री धार में 9.4 डिग्री खजुराहो में 10.4 डिग्री रायसेन में 9 दिसंबर 6 डिग्री रीवा में 11.0 डिग्री नौगांव में 11.02 डिग्री टीकमगढ़ में 10.5 डिग्री उमरिया में 11.9 डिग्री दर्ज किया गया है
MP के ग्वालियर में सबसे ज्यादा ठंड
ग्वालियर में दिन में गर्मी तो रात में ठंड रहती है पिछले 10 वर्षों में यहां का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री से 31.6 डिग्री तक रहा वही रात में पर 1.8 से 6.9 डिग्री दर्ज किया गया 6 दिसंबर 2006 को दिन का तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है 26 दिसंबर 1961 का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री पहुंचा था साल 1997 में कुल मासिक बारिश 106.6 मिनी यानी 4.1 इंच हुई थी 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 13 दिसंबर 2013 को 32.01 मिनी यानी 1.2 इंच हुई थीं