MP में इस दिन मानसून की बिदाई, आज दिन और रात 12-12 घंटे, तीन दिन तक इन जिलों में बारिश के अलर्ट - MP Weather
MP weather: एमपी में 24 सितंबर से लेकर 3 दिन तक तेज बारिश का दौरा रहेगा। राजधानी भोपाल ,जबलपुर ,इंदौर में हल्की बारिश की संभावना है ग्वालियर सहित 23 जिलों में तेज धूप निकलने का अनुमान है, वही आज दिन और रात बराबर होंगे यानी 12- 12 घंटे दिन -रात होंगे। मौसम वैज्ञानिक के द्वारा …

MP weather: एमपी में 24 सितंबर से लेकर 3 दिन तक तेज बारिश का दौरा रहेगा। राजधानी भोपाल ,जबलपुर ,इंदौर में हल्की बारिश की संभावना है ग्वालियर सहित 23 जिलों में तेज धूप निकलने का अनुमान है, वही आज दिन और रात बराबर होंगे यानी 12- 12 घंटे दिन -रात होंगे।
मौसम वैज्ञानिक के द्वारा मीडिया को बताया गया की 23 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है जिसके कारण 24 सितंबर से लगातार 3 दिन तक प्रदेश में पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में तेज बारिश होने का अलर्ट है राज्य के 38 जिलों में बारिश का कोटा पूर्ण हो चुका है सिवनी और मंडला में सबसे अधिक बारिश हुई है
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के 7 दिन बाकी हैं यह विदाई अक्टूबर में मानसून पीरियड जून के सितंबर के बीच होती है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मानसून की विदाई अक्टूबर में हो रही है। ऐसे मे संभावना है कि इस साल भी मानसून अक्टूबर में ही जाएगा
मंडला में 57.2 इंच से ज्यादा बारिश MP Weather
जबलपुर संभाग के मंडला जिले में सर्वाधिक बारिश हुई है यहां 57.02 इंच वर्षा हुई सिवनी में 54.2 इंच श्योपुर में 51.9 इंच निवाड़ी भोपाल और सागर में 50 इंच वर्षा हुई, श्योपुर में सामान्य से दो गुनी बारिश हुई है यहां सबसे अधिक बारिश वाले 10 जिलों में राजगढ़, डिंडोरी, सीधी छिंदवाड़ा और रायसेन भी शामिल है
वही, आज दिन और रात 12:12 घंटे के रहेंगे पृथ्वी के सूर्य चारों तरफ परिक्रमण के कारण सूर्य कर्क रेखा में मकर रेखा के बीच गति करता दिखाई देता है यह साल में दो बार विषुवत लम्बवत (इक्विटोरियल परपेंडिकुलर) में रहता है। 23 सितंबर को सूर्य विषुवत रेखा पर लंबवत के वजह से दिन और रात की अवधि बराबर 12 - 12 घंटे की होती है
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
तेज धूप खिली रहेगी
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, कटनी, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर और नीमच में धूप निकलेगी।
हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।