Weather News: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मानसूनी सिस्टम स्ट्रांग होने से मध्य प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश हुई है सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच लगातार 9 घंटे रीवा में सबसे अधिक 4 इंच बारिश हुई है। इसके कारण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुआत करनी पड़ी और त्योथर दौरा रद्द हुआ।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का दोपहर 2:30 बजे रीवा के चाकघाट पहुंचना था यहां कृषि उपज मंडी परिषद में कार्यक्रम हुआ जिसमें लोग पहुंचे पर खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जबलपुर से रीवा के लिए उड़ान नहीं भर पाया ऐसे में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने वर्चुअल संबोधन किया

मंगलवार को सतना में 2 इंच सीधी में 3 इंच सागर में शव इंच मंडला में 1 इंच नरसिंहपुर और ग्वालियर में पौने इंच वर्षा हुई जबलपुर दमोह में आधार है इंच बारिश हुई राजधानी भोपाल में शाम करीब 7:00 बजे तेज बारिश हुई गुणधार छिंदवाड़ा शिवपुरी टीकमगढ़ उमरिया छिंदवाड़ा बालाघाट जिले में बारिश का दौर जारी है। इसके साथ बालाघाट में बावनथड़ी डैम के 2 गेट खोलकर 7,064 क्यूसेक (200 क्यूमेक) पानी निकाला जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक रात के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। बुधवार से सिस्टम आगे निकल जाएगा इससे तेज बारिश का दौर थम सकता है

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट Weather News

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में ऑरेंज अलर्ट है।

तेज बारिश का येलो अलर्ट

भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी में भी भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट है।

गरज-चमक और हल्की बारिश

उज्जैन, रतलाम, खंडवा, हरदा, मंडला, डिंडौरी समेत बाकी के जिलों में भी गरज-चमक और हल्की बारिश होगी।

18 सितंबर को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। इसलिए इन जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट है।

तेज बारिश का येलो अलर्ट

विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना और निवाड़ी में भी तेज बारिश हो सकती है।

हल्की बारिश और गरज-चमक

भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर समेत बाकी के जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।