प्रदेश के 8 संभागों में कहर बरसा रहा मौसम, अब रीवा - इंदौर को लेकर यह क्या हुआ -MP weather
लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ के कारण मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटे जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर ,चंबल समेत 8 संभाग में तेज बारिश का अलर्ट जारी है। मालवा निमाणी यानी इंदौर उज्जैन संभाग में बूंदाबांदी के आसार है। सोमवार को पूर्वी क्षेत्र के सात …

लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ के कारण मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटे जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर ,चंबल समेत 8 संभाग में तेज बारिश का अलर्ट जारी है। मालवा निमाणी यानी इंदौर उज्जैन संभाग में बूंदाबांदी के आसार है। सोमवार को पूर्वी क्षेत्र के सात जिलों में जमकर बारिश हुई
IMD, की रिपोर्ट के मुताबिक डीप डिप्रेशन के कारण से बारिश हो रही है हालांकि यह आगे डिप्रेशन में बदल जाएगा मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन प्रणाली सक्रिय है इन तीनों प्रणालियों के कारण से अगले 2 दिन बारिश का दौर बना रह सकता है।
पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर MP weather
सोमवार को राज्य के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहा 7 जिलों में जमकर बारिश हुई सतना में सबसे अधिक डेढ़ इंच उमरिया रीवा में पौने इंच और सीधी में आधा इंच से अधिक पानी गिरा है। जबलपुर, बालाघाट और मंडला के मलाजखंड में हल्की बारिश हुई पश्चिम क्षेत्र इंदौर ,भोपाल नर्मदा पुरम ,चंबल ,ग्वालियर में तेज धूप खिली रही ग्वालियर नर्मदा पुरम में दिन का टेंपरेचर 31 डिग्री के पार रहा रात में कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा है
एमपी में अब तक 40.6 इंच बारिश
मानसून ओवरऑल की बात करें तो अब तक प्रदेश में 40.6 इंच वर्षा हुई जो सामान से 8 प्रतिशत ज्यादा है ग्वालियर भोपाल सहित 35 जिलों में बारिश का कोटा पूर्ण हो चुका है यहां 100 से 195 प्रतिशत तक वर्षा हुई है इस मामले में श्योपुर सबसे आगे रहा यह सामान्य की दोगुनी यानी 195 प्रतिशत तक वर्षा हुई है
प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मंडला में हुई है पहले नंबर पर है यहां अब तक 55.6 इंच वर्षा हो चुकी है चार जिले छतरपुर सीहोर शाजापुर और शहडोल ऐसे हैं जहां 96 से 100% तक वर्षा हुई. यह सामान्य बारिश के बारे में आती हैं हालांकि बारिश की एक दो तेज झड़ी लगते ही इनमें से 100% या उससे अधिक वर्षा हो जाएगी. अभी रीवा जिला बारिश के मामले में प्रदेश में पीछे चल रहा है यह सामान्य 61.47 यानी 24 इंच वर्षा हुई है
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में ऑरेंज अलर्ट है।
तेज बारिश का येलो अलर्ट
भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी में भी भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट है।
गरज-चमक और हल्की बारिश
उज्जैन, रतलाम, खंडवा, हरदा, मंडला, डिंडौरी समेत बाकी के जिलों में भी गरज-चमक और हल्की बारिश होगी।