रीवा सीधी मऊगंज में मौसम की टेंढी नजर, प्रदेश के 28 जिलों में अति बारिश का जारी हुआ रेड अलर्ट - MP Weather
MP Weather: पूरे एमपी में सितंबर महीने में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। आने वाले 2 दिन में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मंगलवार 10 सितंबर को कटनी ,सतना ,पन्ना ,मंडला ,डिंडोरी ,उमरिया और अनूपपुर में अति भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी है भोपाल के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश …

MP Weather: पूरे एमपी में सितंबर महीने में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। आने वाले 2 दिन में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मंगलवार 10 सितंबर को कटनी ,सतना ,पन्ना ,मंडला ,डिंडोरी ,उमरिया और अनूपपुर में अति भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी है
भोपाल के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के द्वारा मीडिया को बताया गया कि उड़ीसा के पास डिप्रेशन पश्चिम उत्तर बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है। आगामी 24 घंटे में यह स्ट्रांग हो जाएगा, मानसून ट्रफ एमपी के बीच से गुजर रहा है इसके कारण प्रदेश में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश कि संभावना है
अब तक पूरे राज्य में औसतन 36.8 इंच वर्षा हो चुकी है सामान्य बारिश 37.3 इंच के लिए अब सिर्फ आधा इंच पानी की ओर आवश्यकता है। प्रदेश में कोटे की 99% वर्षा हो चुकी है
रविवार को मध्य प्रदेश के 14 जिलों में बारिश प्रदेश में सोमवार को भी अपना दौर जारी रखेगी। उज्जैन - इंदौर सहित 14 जिलों में पानी गिरा. रतलाम में सबसे अधिक डेढ़ इंच वर्षा हुई उज्जैन में पौने इंच और जबलपुर गुना में आधा इंच वर्षा हुई, नरसिंहपुर, सीधी ,सतना, खुजराहो, उमरिया, शाजापुर ,इंदौर ,मलाजखंड खंडवा में भी बारिश हुई
6वें साल सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड MP weather
मध्य प्रदेश में आधा इंच वर्षा होते ही बारिश का कोटा पूर्ण हो जाएगा ऐसा होने पर लगातार छठे वर्ष प्रदेश में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड भी बनेगा। साल 2019 से 2023 तक सामान्य बारिश हुई थी अब ज्यादा पानी गिरेगा
30 से ज्यादा जिलों में सामान्य से ज्यादा वर्षा
ग्वालियर भोपाल सहित 30 जिलों में सामान्य से अधिक यानी 96 प्रतिशत से 168% तक वर्षा हो चुकी है। जिसमें श्योपुर में सबसे अधिक 168 प्रतिशत वर्षा हुई हालांकि उज्जैन इंदौर और रीवा संभाग अभी बिछड़े हुए हैं। रीवा में सबसे कम 60% यानी 23.3 इंच वर्षा हुई है
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट Red alert for rain in these districts of MP today
अति भारी बारिश का अलर्ट
सतना, पन्ना, कटनी, उमरिया, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में अति भारी बारिश का 'रेड' अलर्ट है। 24 घंटे में इन जिलों में कहीं-कहीं 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट
श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल, सीधी, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी में भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट है।
भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।