MP Weather: रीवा सहित मध्यप्रदेश के इन संभागों में मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतवानी, अगले 24 घंटे पड़ेंगे भारी अलर्ट जारी!

MP Weather: मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम प्रणाली के सक्रिय होने से मध्यम वर्षा की संभावना जताई जा रही है पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है लेकिन महाराष्ट्र में धोनी का के कमजोर होने से बारिश की उम्मीद प्रदेश में कम जताई गई है।

MP Weather Report की मानें तो प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले 24 घंटे में काफी तेज बारिश हो चुकी है, 48 घंटे में कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती दबाव के क्षेत्र में 14-15 जुलाई से अच्छी वर्षा की संभावना है।

MP Weather Report के अनुसार वर्तमान में अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से विभिन्न स्थानों पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद है, अगले दिनों रीवा सागर जबलपुर शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है शेष क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी।

MP Weather Report के मुताबिक बन रही ये मौसम प्रणाली

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून रोड का वर्तमान में राजस्थान से उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है महाराष्ट्र पर पूर्वी पश्चिमी दौड़ का कमजोर स्थिति में मौजूद है उत्तर मध्य महाराष्ट्र पर और पंजाब पर हवा की ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महाराष्ट्र से लेकर केरल तक एक अपतटीय द्रोणिका भी है। जिससे अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। आपको बता दें कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक रुक कर बारिश फिलहाल हो रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि मानसून दूरी का अब उत्तर प्रदेश से होकर जा रही है। महाराष्ट्र पर बनी पूर्वी पश्चिमी भूमिका भी कमजोर पड़ गई है, इस वजह से प्रदेश में झमाझम बारिश होने की कम उम्मीद है।

विंध्य महाकौशल में बारिश का अनुमान है

MP Weather Report के अनुसार वातावरण में नमी बरकरार रहने के कारण गलत चमक के साथ हल्की बारिश से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। 12 14 जुलाई को रीवा सागर जबलपुर शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है। शेष क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।

बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं इस मौसम प्रणाली के कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर आगे बढ़ाने की संभावना है। इसके प्रभाव से 14 15 जुलाई से राज्य में अच्छी बारिश शुरू हो सकती है MP Weather Report।

पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश MP Weather Report

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में 72 मिलीमीटर, राजगढ़ जिले के जीरापुर में 109, दमोह में 33, शिवपुरी में 21, भोपाल में 15.5, पचमढ़ी में 14.2, ग्वालियर में 12.4, रीवा में 5.2, सिवनी में 4.4, छिंदवाड़ा एवं सीधी में एक, रायसेन में 0.6 KM वर्षा हुई।

प्रदेश में अभी भी चार प्रतिशत कम बारिश

मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई 2024 के लंबे समय से औसत से 4% कम बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 16% कम वर्षा हुई है जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से साथ प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।

छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन,धार, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि एमपी के उत्तरी हिस्से में ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।

प्रदेश के जिलों के ऐसे रहे तापमान

मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार तापमान दमोह और रीवा में 37 डिग्री के पार रहा। सतना, टीकमगढ़, खजुराहो और नौगांव में तापमान 36 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 33.6 डिग्री, इंदौर में 30.8 डिग्री रहा। MP Weather

Spread the love

Leave a Comment