Viral video : रीवा: टमस नदी में युवक द्वारा आत्महत्या करने का हाई वोल्टेज ड्रामा वीडियो वायरल, रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में तमसा नदी पर बने राजापुर पुल से एक युवक ने अपने बच्चों को ऑटो में छोड़कर नदी में कूदने की कोशिश की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि युवक के इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे। युवक पुल पर लगे जाल के दूसरी तरफ चला गया और छलांग लगाने लगा। लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान ऑटो में बैठे बच्चे तितर-बितर हो गए।

केंद्रिय मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने किया बड़ा ऐलान,लखपति दीदी बनेंगी अब करोड़पति!

राजापुर पुल पर लगातार हो रही घटनाओं के चलते प्रशासन ने पुल पर जाल लगवा दिया है। यह घटना शनिवार दोपहर की है, जिसका वीडियो आज वायरल हुआ है। बताया गया कि युवक अपने ऑटो में दो बच्चों को लेकर चिल्ला से आ रहा था और जैसे ही वह राजापुर पुल पर पहुंचा तो उसने ऑटो रोक दिया और बच्चों को ऑटो में छोड़कर वह पुल पर लगे जाल से निकलकर पुल के ऊपर नदी के बीच पहुंच गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल युवक को पकड़ लिया और सूचना पर डायल 100 के आरक्षक धनंजय पांडेय और पायलट देवव्रत मौके पर पहुंचे। पुल के दूसरी तरफ लटके युवक को आधे घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की और उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

महाकुंभ: महाकुम्भ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को गूगल मैप से मिला धोखा ट्रक ने मारी तक्कड़ कार चारो खाने चित्त

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कर्ज से परेशान होने के कारण युवक ने यह प्रयास किया। वहीं पारिवारिक कलह को भी कारण माना जा रहा है। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि युवक ने राजापुर पुल से कूदने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने रोक लिया।