एक हाथ में चप्पल पीठ पर बस्ता, सन रहा MP में बच्चों का भविष्य, कहां का है मामला, वीडियो हुआ वायरल - video
Video: कांग्रेस नेता विपक्ष उमंग सिंधार के द्वारा अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा इस हाल में है एमपी की शिक्षा व्यवस्था जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता विपक्ष उमंग सिंगार के द्वारा X पर एक वीडियो शेयर करते हुए एमपी की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल …

Video: कांग्रेस नेता विपक्ष उमंग सिंधार के द्वारा अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा इस हाल में है एमपी की शिक्षा व्यवस्था जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता विपक्ष उमंग सिंगार के द्वारा X पर एक वीडियो शेयर करते हुए एमपी की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल किया है। दरअसल ,शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के पिपारा गांव के कुछ स्कूली बच्चे हाथ में चप्पल और पीठ पर बस्ता लिए कीचड़ भरे रास्ते को पार करते देखे जा रहे है, इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चों का भविष्य कीचड़ में सन रहा है बताया गया कि यहां स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी कुछ ऐसे ही आने-जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर तक भी किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है इसके बाद नेता विपक्ष ने शिक्षा मंत्री पर सवाल खड़े किए
इस हाल में है एमपी की शिक्षा व्यवस्था video
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता विपक्ष के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस हाल में है MP की शिक्षा व्यवस्था !!! शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह जी जरा इधर भी ध्यान दीजिए! आपसे प्रदेश के शिक्षक तो नाराज हैं ही पर इन मासूम बच्चों का क्या कसूर। बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है। आप तो आलीशान बंगले में रह रहे हैं पर इन बच्चों को सड़क भी नसीब नहीं हो रही..शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के पिपारा गांव के गांव के बच्चे और सारे ग्रामीण इस हाल में आते-जाते हैं! ये खामी पंचायत की भी है और सरकार की भी! MP सरकार जिस विकास का ढोल बजाती है, उसे यहां आकर सच्चाई देखना चाहिए! CM साहेब आपकी जिम्मेदारी पूरे प्रदेश के विकास की है! एक शहर, एक क्षेत्र और कुंठित सोच से बाहर निकलिए