SP आफिस के बाहर दरोगा और सिपाही आपस मे भिड़े खूब चले लात घूंसे वीडियो हुआ वायरल
viral video mp: इन दिनों पुलिस महकमे में आपसी रंजिश के चलते आरोप-प्रत्यारोप और मारपीट जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसी कड़ी में एसएसपी कार्यालय में एक सिपाही और दरोगा के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। इस घटना से हालात बचते-बचाते बच गए। पति-पत्नी ने कैमरे के सामने कुछ इस तरह मनाई अपनी …

viral video mp: इन दिनों पुलिस महकमे में आपसी रंजिश के चलते आरोप-प्रत्यारोप और मारपीट जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसी कड़ी में एसएसपी कार्यालय में एक सिपाही और दरोगा के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। इस घटना से हालात बचते-बचाते बच गए।
SP कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में दोनों को अलग किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को SSP कार्यालय दतिया में में तैनात सिपाही अनुज कुमार कार्यालय में कुछ काम कर रहे थे।
इस दौरान किसी दस्तावेज को लेकर एक दरोगा वहां पहुंच गया। पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों कार्यालय से बाहर आकर एक दूसरे को गाली देने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए।
दोनों के बीच मारपीट की घटना से वहां हड़कंप मच गया। मारपीट होते देख अन्य पुलिस कर्मी वहां आ गए और किसी तरह दोनों को अलग किया। विवाद के बाद सिपाही ने दरोगा पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया तो दरोगा ने सिपाही पर जांच के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि पूर्व में भी आरोप है कि प्रेमनगर थाने में एक महिला फरियादी के साथ दरोगा द्वारा अभद्रता करने का वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। कहीं ना कहीं पुलिस की इस तरह की कार्य प्रणाली से जनता का भरोसा पुलिस से उठता जा रहा है जब पुलिस ही आपस में भिड़ेगी तो फिर आम जनता के विवादों को कैसे निपटाएगी ।