MP Crime News Singrauli: सिंगरौली जिले में कब्जा दिलाने गए पटवारी पर 3 ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घायल पटवारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में एक स्थानीय ग्रामीण भी घायल हुआ है। घटना मंगलवार दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच चितरंगी तहसील के ग्राम पंचायत घोघरा के ग्राम अमरहवा की है।

पिछले गुरुवार को तहसील न्यायालय ने शिवनारायण पिता जमुना बैसवार को राजस्व विभाग को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। इसके बाद राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी गढ़वा पुलिस मौके पर पहुंची और बेदखली की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कब्जाधारी बाला प्रसाद केवट, हुकुम केवट और राजेंद्र केवट ने पटवारी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बीच-बचाव करने गए स्थानीय राम सजीवन वैश्य भी घायल हो गए हैं। पटवारी बिहारी बाथम ने बताया कि हम आरआई रमेश तिवारी के साथ अपना काम कर रहे थे। पीछे से तीनों ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस हिरासत में उसके साथ मारपीट की गई।

इस दौरान 5 पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। इसके बाद पुलिस तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। मेरे सिर पर चार टांके आए हैं। स्थानीय राम सजीवन को भी चार टांके आए हैं।

गढ़वा थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि राजस्व विभाग की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।