वायरल वीडियो: आजकल लोग सोशल मीडिया के इतने दीवाने हो चुके हैं कि कहीं पर कुछ भी वायरल करते रहते हैं आपको बता दें कि मनकहरी गांव के रसिया सरपंच का एक वीडियो बताया गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

इस वायरल वीडियो में दो कम उम्र की लड़कियों के साथ डांस करते वृद्धि सरपंच बताये जा रहे हैं जो मनकहरी गांव के रसिया का यह वीडियो बताया गया है इस वीडियो में भोजपुरी गाने पर सरपंच ने नाचने वाली दो युवतियों के साथ जोरदार ठुमके लगाए हैं बात यहीं तक नहीं रही सरपंच का ठुमके लगाने के बाद रुपए लूटाने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो: सरपंच के इस कारनामे से मचा बवाल

आपको बता दें कि सरपंच के इस कारनामे से जगह-जगह पर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार के पैसे को नचनियों के बीच उड़ाये जा रहे हैं कई लोगों ने कमेंट किया कि एक सरपंच को यह शोभा नहीं देता है की बेटी के उम्र की लड़कियों के साथ स्टेज पर चढ़कर भोजपुरी गाने पर ठुमका लगाए ।

सरपंच नाचते हुए

वायरल वीडियो: मनकहरी गाव के रसिया सरपंच बताया गया शख्स

मनकहरी के रसिया सरपंच का नृत्य करते वीडियो वायरल, डांस कर रहे मनकहरी के सरपंच साहब साथ में नृत्य कर रही युवतियों पर लुटा रहे पैसे, रायपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के मनकहरी गांव के सरपंच रामभुवन तिवारी ने किया मर्यादाओं को तार तार, अपने से कम उम्र की युवतियों के साथ नाचते हुए लुटा रहे पैसे।

कहीं ना कहीं एक जिम्मेदार नागरिक के इस तरह के कारनामे के चलते समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है आने वाली युवा पीढ़ी को यह बहुत ही घटिया संदेश वृद्धि सरपंच के द्वारा दिया गया है।

डांस स्टेज
यह वीडियो यूटूब से लिया गया