वायरल वीडियो: आजकल लोग सोशल मीडिया के इतने दीवाने हो चुके हैं कि कहीं पर कुछ भी वायरल करते रहते हैं आपको बता दें कि मनकहरी गांव के रसिया सरपंच का एक वीडियो बताया गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
इस वायरल वीडियो में दो कम उम्र की लड़कियों के साथ डांस करते वृद्धि सरपंच बताये जा रहे हैं जो मनकहरी गांव के रसिया का यह वीडियो बताया गया है इस वीडियो में भोजपुरी गाने पर सरपंच ने नाचने वाली दो युवतियों के साथ जोरदार ठुमके लगाए हैं बात यहीं तक नहीं रही सरपंच का ठुमके लगाने के बाद रुपए लूटाने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो: सरपंच के इस कारनामे से मचा बवाल
आपको बता दें कि सरपंच के इस कारनामे से जगह-जगह पर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार के पैसे को नचनियों के बीच उड़ाये जा रहे हैं कई लोगों ने कमेंट किया कि एक सरपंच को यह शोभा नहीं देता है की बेटी के उम्र की लड़कियों के साथ स्टेज पर चढ़कर भोजपुरी गाने पर ठुमका लगाए ।
वायरल वीडियो: मनकहरी गाव के रसिया सरपंच बताया गया शख्स
मनकहरी के रसिया सरपंच का नृत्य करते वीडियो वायरल, डांस कर रहे मनकहरी के सरपंच साहब साथ में नृत्य कर रही युवतियों पर लुटा रहे पैसे, रायपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के मनकहरी गांव के सरपंच रामभुवन तिवारी ने किया मर्यादाओं को तार तार, अपने से कम उम्र की युवतियों के साथ नाचते हुए लुटा रहे पैसे।
कहीं ना कहीं एक जिम्मेदार नागरिक के इस तरह के कारनामे के चलते समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है आने वाली युवा पीढ़ी को यह बहुत ही घटिया संदेश वृद्धि सरपंच के द्वारा दिया गया है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा