Bjp news: प्रहलाद पटेल व कैलाश विजयवर्गीय क्यो बने रीवा, सतना प्रभारी जानिए बड़ा खुलासा
BJP news: Why Prahlad Patel and Kailash Vijayvargiya became Rewa, Satna in-charge, know the big revelation Bjp news: कैलाश विजय वर्गी और प्रहलाद पटेल को विंध्य के दो जिलों सतना और रीवा का प्रभारी मंत्री क्यों बनाया गया? एक भाजपा नेता ने दावा किया है कि इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को सतना और रीवा जिलों …

BJP news: Why Prahlad Patel and Kailash Vijayvargiya became Rewa, Satna in-charge, know the big revelation
Bjp news: कैलाश विजय वर्गी और प्रहलाद पटेल को विंध्य के दो जिलों सतना और रीवा का प्रभारी मंत्री क्यों बनाया गया? एक भाजपा नेता ने दावा किया है कि इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को सतना और रीवा जिलों का प्रभारी मंत्री बनाने के पीछे का कारण दो बड़े नेताओं का कद कम करना है।
एक यूट्यूब चैनल के मुताबिक दिग्गजों को रीवा-सतना का प्रभारी मंत्री इसलिए बनाया गया है ताकि प्रहलाद पटेल और कैलाश विजय वर्गी रीवा-सतना की राजनीति में बदलाव ला सकें। यह दावा एक भाजपा नेता ने किया है।
इस नेता ने यहां तक दावा किया है कि चुनाव के दौरान रीवा से राजेंद्र शुक्ला और सतना से गणेश सिंह का नाम मुख्यमंत्री बनने के लिए चर्चा में था। भविष्य में ये दोनों नेता पार्टी के लिए कोई परेशानी खड़ी न करें। इसलिए इन दोनों नेताओं के मुकाबले हर नेता का कद बढ़ाने और उन्हें पार्टी और सरकार में ज्यादा तवज्जो देने की दिशा में काम किया जा रहा है।
सतना में सांसद गणेश सिंह का नाम पार्टी महापौर योगेश ताम्रकार को ज्यादा महत्वपूर्ण बनाने की दिशा में काम कर रही है क्योंकि कोई भी अन्य विधायक या अन्य नेता सीधे सांसद से लड़ने को तैयार नहीं है। इसी तरह रीवा में त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी को महत्वपूर्ण बनाकर राजेन्द्र शुक्ला के खिलाफ उतारा जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए पार्टी के दो बड़े नेताओं को रीवा और सतना का प्रभारी मंत्री बनाया गया, वरना पार्टी में कैलाश विजय वर्गी और प्रहलाद पटेल के कद के हिसाब से उन्हें इंदौर, भोपाल, जबलपुर या ग्वालियर का प्रभारी मंत्री बनाया जाना चाहिए था,
लेकिन इन दो बड़े नेताओं को प्रदेश के चार महानगरों को छोड़कर रीवा और सतना का प्रभारी मंत्री क्यों बनाया गया? ये सारे दावे एक जिम्मेदार भाजपा नेता ने किए हैं।
सोर्स वाय jammu singh youtube