Rewa news: नाबालिक बेटे की गोली मारकर हत्या पिता ने लगाये गंभीर आरोप
Rewa news: नाबालिक बेटे के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने पिता लगा रहा थाना व पुलिस अधिकारियो के चक्कर माह भर बाद भी नही हुआ खुलासा पीड़ित पिता रामदत्त गौतम ने मीडिया के माध्यम से जिले के पुलिस अधिकारियो से इंसाफ की मांग करते हुए बताया कि मेरे 16 वर्षीय पुत्र आशुतोष …

Rewa news: नाबालिक बेटे के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने पिता लगा रहा थाना व पुलिस अधिकारियो के चक्कर माह भर बाद भी नही हुआ खुलासा पीड़ित पिता रामदत्त गौतम ने मीडिया के माध्यम से जिले के पुलिस अधिकारियो से इंसाफ की मांग करते हुए बताया कि मेरे 16 वर्षीय पुत्र आशुतोष मिश्रा को बीते दिनांक 03.09.2024 की शाम हत्या में संलिप्त आरोपी मुकेश विश्वकर्मा एवं सचिन यादव और हत्या में शामिल अन्य आरोपीगण के ऊपर अपराध पंजीबद्ध किये जाने एवं घटना की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग पिछले एक माह से की जा रही है पिछले एक महीने से थाने का चक्कर काट रहा हूँ पर आज तक इंसाफ नही मिला है ।
आशुतोष मिश्रा उम्र 17 वर्ष निवासी बीरखाम (गौतमान टोला) चौकी शाहपुर थाना सेमरिया जिला रीवा म.प्र. का निवासी था पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी 10.09.2024 को पुलिस थाना सेमरिया में लिखित शिकायत आरोपी मुकेश विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा निवासी बीरखाम जो अपनी मोटर सायकल में बैठाकर मेरे पुत्र आशुतोष को ले गया था, लगभग सायं 7.00 बजे संतोष गौतम द्वारा फोन पर बत्ताया गया कि आपका लड़का बीरखाम गौतमान चौरा टोला अहिरान में पड़ा है, लगता है कि किसी ने गोली मार दी है।
इस खबर को सुनते ही पीड़ित तुरंत अपने घर से घटना स्थल में पहुंचा। गांव के लोग 100 डायल को सूचित कर चुके थे, 100 डायल में आये पुलिस वालों ने बेहोसी हालात में आशुतोष मिश्रा को एस.जी.एम.एच.रीवा ले आये। डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और मुझे बोले कि कही अन्य अस्पताल में ले जाओं ये मेरे वश में नहीं है, तब डाक्टरों द्वारा जबलपुर के लिये रेफर कर दिया गया।
दिनांक 04.09.2024 को जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किये और दिनांक 05.09.2024 को दोपहर लगभग 12.30 बजे आशुतोष मिश्रा को मृत घोषित कर दिया गया। तब मेडिकल कालेज जबलपुर में अपने पुत्र का पी.एम. करवाया, वहां से गांव आने के बाद दाह संस्कार किया गया और पीड़ित इस स्थिति में नहीं था कि रिपोर्ट पुलिस थाना सेमरिया जाकर करता, लेकिन दिनांक 10.09.2024 मृतक आशुतोष की माँ के द्वारा अपने पुत्र के हत्या में जो पुत्र को लेकर गया जिसको उसने देखी थी वह था मुकेश विश्वकर्मा और बोला था कि सचिन यादव के घर जा रहे है,
उसके पश्चात उक्त घटना कारित की गई। पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए बताये मुझे मुकेश विश्वकर्मा एवं सचिन यादव के ऊपर पूर्ण रूप से शंका है कि यही लोग अपने साथियों के साथ मेरे पुत्र की हत्या किये है, साथ ही पवन गौतम जो घटना स्थल से जबलपुर तक मेरे साथ रहा और मेरे साथ गांव आया।
इस पर भी मुझे शंका है कि मेरे पुत्र की हत्या में संलिप्त है। इन तीनों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाना आवश्यक है, लेकिन पुलिस थाना सेमरिया एवं पुलिस चौकी शाहपुर के सक्षम अधिकारी आज दिनांक तक जघन्य हत्या की साजिश रचने वालों और हत्या में शामिल लोगों से कोई तहकीकात नहीं की गई।
Rewa news: पुलिस ने हत्या को बता दिया आत्म हत्या
पीड़ित के पिता ने बताया कि सेमरिया पुलिस इस मामले को घुमा रही है और हत्या को सुसाइड बता रही है जबकि जिस पिस्टल से गोली मारी गई वह मेरे बेटे के पास पड़ी थी उसमें किसी के निशान नही मिले है और न ही उसके कपड़े में खून लगा मिला अगर वह खुद से अपने कनपटी में गोली मारता तो उसके कपड़े में खून लगा होता मगर उसके कपड़े में कही भी खून नही लगा है ।