MP News live: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार रात गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है इसको लेकर 500 से अधिक लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव किया। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर रोड पर चक्का जाम कर दिया हिंदू संगठनों की मांग पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह घटना मोचीपुरा क्षेत्र की

रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल के साथ जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। पिछे - पिछे भीड़ भी आ गई। इसी बीच पर पथराव शुरू हुआ पुलिस की गाड़ी पर भी एक पत्थर लगा गाड़ी का कांच टूट गया

हालत बेकाबू देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया भीड़ को तीतर बितर करने के लिए लाठी चार्ज की और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े

यह घटना रात के करीब 8:30 बजे से शुरू हुई जहां हंगामा प्रदर्शन करीब 2:00 बजे तक खत्म हुआ फिलहाल 5 लोगों को इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही शहर में पुलिसबल तैनात किया गया है। सुरक्षा बलों के दो टुकड़ियां भी बुलाई गई है

अंधेरे में अज्ञात शख्स ने पत्थर फेंका MP news live

यह घटना शनिवार रात 8:30 बजे की है जिसके बाद रात 10:00 बजे लखन रजवानिया नाम के व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराई जिसमें कहा कि हम समिति के लोगों के साथ गणेश जी की स्थापना के लिए खेतलपुर से मूर्ति लेकर मेहंदीकुई बालाजी से हाथीखाना मोतीपुरा होते हुए जा रहे थे इस जुलूस में महिलाएं बच्चे भी शामिल थे.

उन्होंने बताया कि जैसे ही हमारा जुलूस हाथीखाना रोड पर मोचीपुरा स्थित पहुंचा तभी अंधेरे में किसी व्यक्ति ने मूर्ति पर पत्थर फेंका वह पत्थर मूर्ति के पास से होकर निकल इससे मूर्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई

पत्थर मूर्ति के पास से निकला

जिस ट्रैक्टरट्राली पर प्रतिमा को ले जाया जा रहा था उस पर किन्नर गुरु काजल उसकी मां सरोज भाई रजवानिया लखन रजवानिया और समिति के सभी सदस्य बैठे हुए थे। दौरान अचानक एक पत्थर मूर्ति के पास से गुजरा यह बात काजल ने समिती के सदस्यों को बताएं। जुलूस में शामिल लोगों तक पता लगते ही क्रोधित हो गए। इसके बाद गणेश प्रतिमा की पूजा स्थापना के बाद सभी लोग एकत्रित होकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

सीएसपी अभिनव बारंगे के द्वारा बताया गया कि जुलूस में शामिल लोगों में से कुछ के ऐसा कहना है कि हमारे ऊपर पत्थर फेके गए इसकी तस्वीर के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उसे व्यक्ति को भेजा गया जिसे पत्थर फेक जाने के आरोप लगाए हैं फिलहाल केस दर्ज किया गया है स्थिति नियंत्रण में है।