MP Weather: MP में बारिश का रौद्र रूप जारी कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात,इन 18 जिलों के अलर्ट जारी,जानें कब मिलेगी राहत
MP Weather: मध्य प्रदेश में बीते एक वीक से लगातार बारिश का दौर जारी है लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश भर के नदी-नाले उफान पर हैं तो कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा है,और अभी भी बाढ़ जैसे हालात का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग की माने …

MP Weather: मध्य प्रदेश में बीते एक वीक से लगातार बारिश का दौर जारी है लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश भर के नदी-नाले उफान पर हैं तो कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा है,और अभी भी बाढ़ जैसे हालात का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, मौसम विभाग की तरफ से 25 को भोपाल, जबलपुर समेत 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए विस्तार से जानें।
MP Weather इन जिलों में बारिश का अलर्ट
विभाग ने बारिश को लेकर बड़वानी, अलीराजपुर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, निवाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम।बैतूल, झाबुआ, धार, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और मैहर में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत है।

MP Weather कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
पिछले हफ्ते से लगातार हो रही बारिश के कारण सागर, टीकमगढ़, बीना में बाढ़ के हालात बन गए हैं बुधवार को सागर में पगरा डैम के 11 में से 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया, बीना के बिल्धव में लोगों को घरों की छतों से रेस्क्यू करना पड़ा।
दतिया के सनकुआ धाम में युवक सिंध नदी में बह गया. तो वहीं निवाड़ी जिले में टापू पर फंसे युवक को रात में रेस्क्यू करना पड़ा, टीकमगढ़ और कटनी जिले में भी बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं यहां जगह-जगह पर जलभराव देखने को मिल रहा है।
MP Weather कटनी में बारिश का कहर
MP Weather विभाग के अनुसार कटनी जिले में बारिश का कहर जारी है दो दिन में हुई मूसलाधार बारिश से जिले की ढीमरखेड़ा और बहोरीबंद थाना में बाढ़ के हालत बन गए हैं ढीमरखेड़ा के थिर्रीं और सिमरिया गांव जलमग्न हो गए हैं। घर पानी में डूब गए है और गांव टापू में तब्दील हो गए हैं जलभराव के कारण लोग घर की छत में डेरा जमाए हुए हैं।

MP Weather अनूपपुर में सड़कें बनीं दरिया
राज्य के अनूपपुर में पहली बारिश ने ही नगरपालिका पसान की पोल खोल दी यहां रोड पर नालों का पानी भर गया जल भराव होन से जनता को जबरदस्त परेशानी हो रही है, सड़क पर गड्ढों में पानी भरने से बाइक और साइकिल सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
बता दें नगर पालिका पसान ने कई दावे किए थे. मगर जिले में 2 घण्टे की बारिश ने ही इन दावों की पोल खोल दी अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए, स्थिति यह है कि सड़कों पर लबालब पानी भरा है। लोगों को इससे निकलने में परेशानी हो रही है ऐसे में सवाल उठता है कि अभी यह हालात हैं, तो आगे जब बारिश तेज होगी, तो लोगों को बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ेगा।

अगले 3 दिनों तक तेज बारिश
प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने ज्यादातर जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना जताई है मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 26, 27 और 28 जुलाई को ज्यादातर जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है।
28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिसका असर 29 और 30 जुलाई को उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा, वहीं, तेज बारिश की वजह से नदी, डैम और तालाबों में भी पानी बढ़ने लगा है पूरे प्रदेश में फिलहाल रेन फॉल एक्टिविटी जारी रहेगी।
मध्य प्रदेश में मंगलवार को अधिकतम जिलों में तापमान 33 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश सक्रिय रहेगी, बरसात की गति में कमी आने की संभावनाएं हैं सोमवार को सबसे अधिक तापमान छतरपुर का 38.6 डिग्री दर्ज गया। वहीं कम तापमान पचमढ़ी का 24.4 डिग्री दर्ज किया गया है।