MP Politics: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है, नगरीय निकाय की निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के वेतन में 20% की बढ़ोतरी कर दी है।
MP Politics मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहनों के बाद अब नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर अपनी कृपा बरसाई है, जनप्रतिनिधियों के वेतन में 20% की बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान CM मोहन यादव ने कर दिया है। पिछले बार तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा है तोहफा दिया गया था अब मोहन यादव ने ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार घोषणाएं कर रहे हैं हाल ही में लाडली बहनों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने ₹250 की राशि लाडली बहनों के खाते में शगुन के रूप में भेजी थी। साथ ही 15वीं किस्त भी महिलाओं के खाते में भेजी गई थी, यानी यूं पहले की ₹1500 महिलाओं के खाते में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में भेजे गए है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का तोहफा अब नगरीय निकाय की जन्म प्रतिनिधियों को मिलने वाला है,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहनों के बाद अब नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर अपनी कृपा बरसाई है, जनप्रतिनिधियों के वेतन में 20% की बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान CM मोहन यादव ने कर दिया है।
MP Politics कितनी हो गई अब सैलरी
नगर पालिका निगम
महापौर का मानदेय ₹22,000 से बढ़कर ₹26,400 उपाध्यक्ष का मानदेय ₹18,000 से बढ़कर ₹21,600 पार्षद का मानदेय ₹12,000 से बढ़कर ₹14,400
नगर परिषद
अध्यक्ष का मानदेय ₹4,800 से बढ़कर ₹5,760उपाध्यक्ष का मानदेय ₹4,200 से बढ़कर ₹5,040 पार्षद का मानदेय ₹2,800 से बढ़कर ₹3,360
नगर पालिका
अध्यक्ष का मानदेय ₹6,000 से बढ़कर ₹7,200 उपाध्यक्ष का मानदेय ₹4,800 से बढ़कर ₹5,760 पार्षद का ₹3,600 से बढ़ाकर ₹4,320
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा