Pm aawas yojana: पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के हजारों हितग्राहियों को बड़ा उपहार देने जा रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत एमपी के 51 हजार हितग्राहियों को आवास गृह प्रवेश होगा। केंद्र सरकार के स्वीकृति के बाद प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर अपने-अपने जिलों के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार राजधानी भोपाल से 51 हजार पीएम आवास योजना से प्राप्त गृह का प्रवेश कराएंगे. सीएम ने मध्य प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ भी करेंगे मुख्यमंत्री भोपाल में हितग्राहियों के सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश करेंगे। एमपी पीएमवाय के अंतर्गत 38 लाख 415 आवास निर्माण लक्ष्य मिला था जब लगभग 37 लाख आवास बना दिए गए हैं। शहरों में भी फ्लैट बनाकर योजना के अंतर्गत बेघर को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है