रीवा
मध्यप्रदेश में बड़ा फेरबदल,4 DSP, 6 TI का हुआ तबदला,रीवा के भी बदले उप पुलिस अधीक्षक और इंस्पेक्टर!
Big reshuffle in Madhya Pradesh, 4 DSP, 6 TI transferred, Deputy Superintendent of Police and Inspector of Rewa also changed!
Madhya Pradesh Transfers: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हो किया गया है। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में लंबे समय से पदस्थ कई अफसरों को आज हटा दिया गया। DG विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त) जयदीप प्रसाद ने मुख्यालय और जोनल इकाइयों में पदस्थ 4 पुलिस उपाधीक्षक, 6 इंस्पेक्टर और 24 कांस्टेबल को हटाने के आदेश जारी किए।
आदेश के तुरंत बाद ही सभी को कार्यमुक्त कर दिया गया। अभी भी कई डीएसपी और इंस्पेक्टर को पदस्थ हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, फिर भी वे पदस्थ हैं। इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को पुलिस मुख्यालय और अन्य पुलिस इकाइयों में भेजा गया।