MP News viral video: मध्य प्रदेश के गुना पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, एसपी ने कार्यालय में हंगामा कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है, ABVP कार्यकर्ता जिला संयोजक अतुल बुधौलिया के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे थे।

कार्यकर्ता जिला खेल अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचे थे, SP कार्यालय पहुंचकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हें अपने एसपी को बुलाने का आदेश दिया, पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई।

हंगामा सुनकर एसपी संजीव कुमार सिन्हा अपने कमरे से बाहर आए और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बातचीत करने की अनुमति दी इस बीच एबीवीपी नेता अतुल बुधौलिया ने फिर आदेश जारी करते हुए कहा, एसपी को हमारे पास लेकर आओ, जहां हम खड़े हैं।

एबीवीपी नेता की बदसलूकी देख एसपी संजीव कुमार सिंह खुद भीड़ में कूद पड़े। पुलिस कप्तान को गुस्से में देख नेता आपा खो बैठे। एसपी ने नेता को सख्त लहजे में समझाया, एसपी ऑफिस में बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी... अपने अधिकारी को देख पास में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया।

इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। अपना प्रभाव कम होता देख एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में ही धरना दे दिया। इस दौरान वहां मौजूद थाना प्रभारी से कहासुनी भी हुई।

तीन थाना प्रभारियों को धमकाया गया। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने फोन पर बातचीत में बताया कि जिस मामले की शिकायत लेकर एबीवीपी नेता पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए थे, वह उनसे संबंधित नहीं है। लेकिन इसके बावजूद एसपी ऑफिस में हंगामा किया गया।

किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यालय में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एबीवीपी जिला संयोजक अमित बुधौलिया ने बताया कि वह खेल अधिकारी दुर्गेश सक्सेना के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। समर कैंप के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है।