मध्य प्रदेश

जल्द मोहन सरकार ने सकती है बड़ा फैसला,मध्यप्रदेश में मर्ज हो सकते हैं यह 3 बड़े जिले जानिए? क्या मऊगंज भी..

Mohan government can take a big decision soon, these 3 big districts can be merged in Madhya Pradesh, know? Will Mauganj also be merged..

MP News: मध्य प्रदेश में आने वाले महीनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के कई जिले कम किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि मोहन सरकार को जरूरत पड़ी तो कई जिलों का दायरा कम किया जा सकता है। साथ ही कई नई तहसीलें, ब्लॉक और जिले बनाए जा सकते हैं।

माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार में बने जिलों का दायरा भी कम किया जा सकता है। आने वाले समय में सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण करने के लिए मोहन सरकार ने प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग का गठन किया है। पहले चरण में सुझाव और भौतिक सत्यापन की 40 फीसदी कार्रवाई पूरी हो चुकी है।

इन जिलों का दायरा कम किया जाएगा मध्य प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा सरकारों द्वारा बनाए गए छिंदवाड़ा-बैतूल जिले का दायरा कम किया जा सकता है। साथ ही निवाड़ी जैसे छोटे जिलों को मिलाया जा सकता है। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर सरकार जिलों, ब्लॉक और तहसीलों की संख्या भी बढ़ा सकती है।

इन कार्यों को पूरा करने की शुरुआत भी हो चुकी है। हाल ही में आयोग के सदस्य विदिशा, सागर, राजगढ़, दमोह, छतरपुर, निवाड़ी, पन्ना, भोपाल, सीहोर, खरगोन, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और दतिया जैसे 25 जिलों में पहुंचे हैं। आम लोगों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें की गई हैं। इसके लिए सुझाव भी लिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कब बने जिले

मप्र में कुल 55 जिले और 10 संभाग हैं

2008 में दो जिले अलीराजपुर-सिंगरौली

16 अगस्त 2013 को आगर-मालवा

1 अक्टूबर 2018 को निवाड़ी

15 अगस्त 23 को मऊगंज

4 सितंबर 2023 को पांढुर्ना, मैहर बनाए गए

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button