नगर परिषद, गोविन्दगढ़ में भू-माफिया व जमीन जेहादी के तर्ज पर बाहुबली ठेकेदार शकील खान के द्वारा कराये गये अवैध निर्माण को, ध्वस्त किये जाने के सबंध में।
विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित है। प्राप्त आवेदन पत्र से नगर परिषद गोविन्दगढ़ के वार्ड कमांक 11 में ठेकेदार शकील खाम तनय उमर मोहम्मद निवासी वार्ड क्रमांक 03 गोविन्दगढ़ जिला रीवा द्वारा भू-माफिया व जमीन जेहादी की तरह जमीनों पर कब्जा, विवादित मकान खरीदने व बेचने व ठेके पर अवैध निर्माण करने की शिकायत की गई है। वार्ड कमांक 11 में मकान नं. 03 व 04 को बिना भवन निर्माण मंजूरी लिये व नगर परिषद के
रोके जाने के बावजूद निर्माण कराया जा रहा है जिसे ध्वस्त करने की मांग की गई है। अतः प्रकरण के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कर, की गई कार्यवाही से संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मोपाल को अवगत कराना सुनिश्चित करे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा