Mp news: सीधी में सुरक्षा के बीच हजारों श्रद्धालु लगाएंगे सोन नदी में आस्था की डुबकी
Mp news: एमपी के सीधी जिले में आज मकर संक्रांति के पर्व पर जिले के सोन नदी गऊघाट तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब आज उमड़ेगा इसी बीच कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पर पेट्रोलिंग लगाई …

Mp news: एमपी के सीधी जिले में आज मकर संक्रांति के पर्व पर जिले के सोन नदी गऊघाट तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब आज उमड़ेगा इसी बीच कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पर पेट्रोलिंग लगाई गई है पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े जिसको लेकर आवश्यक जानकारी दी गई
सीधी जिले के सोन नदी गऊघाट तट मकर संक्रांति के पर्व पर आस्था का केंद्र बनता है काफी दूर-दूर से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए यहां पर आते हैं पूर्व से ही मान्यता रही है की मकर संक्रांति पर सोन नदी में डुबकी लगाने से सभी बाधाएं दूर होती हैं बरसों से ही यह मान्यता चली आ रही है इसी क्रम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं।
कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा के निर्देश के बाद 11 चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं और जगह-जगह पर पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा असामाजिकता फैलाई जाएगी और लोगों से दुर्व्यवहार किया जाएगा ऐसे लोगो पर कार्यवाही की जाएगी।
वही सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा के द्वारा निरीक्षण करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए कहा गया है उन्होंने कहा है कि सोन नदी में रेस्क्यू टीम भी मौजूद रहेगी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी ताकि वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो सके।