MP News: राजस्व महाभियान लापरवाही बरतने पर सतना जिले में 16 पटवारी को निलंबित कर दिया है, वहीं RI का वेतन भी रोक दिया गया है।

MP News मध्य प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी राजस्व महा अभियान में लापरवाही बरतना इन अधिकारियों को बड़ा महंगा, सतना में राजस्व विभाग के मैदानी अमले पर बड़ी कार्रवाई हुई है। अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने 16 पटवारियों को निलंबित कर दिया 5 राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोक दिया है,इसके अलावा 3 तहसीलदारों और 9 राजस्व निरीक्षकों से भी जवाब तलब किया गया है।

राज्य शासन के निर्देश पर 16 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे, राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने न्यूनतम प्रगति वाले राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों के कामकाज पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे।

MP News इनका रुक गया वेतन

अपर कलेक्टर ने कार्य में प्रगति न पाए जाने पर जैतवारा तहसील के जैतवारा, रामपुर बाघेलान के छिबौरा एवं चोरहटा तथा बिरसिंहपुर तहसील के बिरसिंहपुर वृत्त के राजस्व,मझगवां तहसील के धारकुंडी का रुका वेतन।

इन तहसीलदारों-RI से जवाब मांगा

ADM स्वप्निल वानखेड़े ने उचेहरा, रामपुर बाघेलान और बिरसिंहपुर के तहसीलदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसके अलावा मौहारी कटरा, रामपुर बाघेलान, सज्जनपुर, शिवराजपुर, सिंहपुर, कोटर, चित्रकूट वृत्त तथा जिला मुख्यालय की सतना सर्किल के राजस्व निरीक्षक को भी शोकॉज नोटिस जारी।

यह 16 पटवारी हुए निलंबित

नक्शा तरमीम और ई केवाईसी के काम मे न्यूनतम प्रगति पर 16 पटवारियों को ADM ने निलंबित किया है। सस्पेंड किए गए पटवारियों में चंदई की पटवारी ममता रोचलानी, उचेहरा तहसील के श्यामनगर-पथरौंधा पटवारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय, कुंदहरी कला के हरीश कुमार सोनी शामिल हैं। इसके अलावा रामपुर बाघेलान तहसील के बेला-रामनगर के रवि तिवारी, झिरिया कोपरिहान पटवारी मोलई सिंह, कोठी तहसील के नदना पटवारी अमित पाठक, नैना की रानू ठाकुर।

रघुराजनगर तहसील के धौरहरा की पटवारी अंतिमा बागरी, शिवपुर के इंद्रजीत सिंह, मझगवां तहसील के बरौंधा के पटवारी अमित द्विवेदी, लालपुर-पड़ी के पटवारी विनोद त्रिपाठी, बिरसिंहपुर तहसील के बड़खेर-खांच के पटवारी दुर्गेश शुक्ला, को निलंबित किया है।