जमीनी विवाद में मारपीट करने वाला आरोपी शिक्षक फरार पुलिस कर रही तलाश आरोपी के विरुद्ध बढ़ी धारा
Mp news: प्राथमिक शिक्षक फरार शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उस पर मेहरबान रीवा जिले के विकासखंड सिरमौर अंतर्गत संकुल सेमरिया के ग्राम रनेही में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक राजेंद्र सिंह बीते 24 जुलाई से फरार बताये जा रहे हैं ।
पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक 29 जून 2024 को तहसील सेमरिया अंतर्गत ग्राम कुम्हरा जुडवानी में नक्शा तरमीम एवं सीमांकन के दौरान आरोपी शिक्षक पर पीड़ितों का आरोप है कि राजेंद्र सिंह ने नाप दल के समस्त राजस्व अधिकारियों को गाली गलौज की एवं समीपी काश्तकार के सर पर सबरी से जानलेवा हमला कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जिस पर पुलिस ने आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है।
Mp news: पुलिस की पकड़ से है अब तक दूर
मिली जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई को पुलिस राजेंद्र सिंह के घर पर गई थी लेकिन राजेंद्र सिंह पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए और 24 जुलाई को प्रधानाध्यापक के घर जाकर सुबह 3 दिन की छुट्टी में साइन कराया था। बाद में प्रधानाध्यापक ने संकुल प्राचार्य को लेटर लिख कर इसकी जानकारी दी उन्होंने अपने लेटर में उल्लेख किया की राजेंद्र सिंह बगैर फरारी की जानकारी दिए छुट्टी में साइन करा लिए हैं पुलिस स्कूल आई थी उन्हे ढूंढते हुए, और ये सब बाते बताया की राजेंद्र सिंह फरार है।
Mp news: राजेन्द्र सिंह बिना स्कूल गए मैंटेन चल रहा रजिस्टर
प्रधानाचार्य ने बताया की राजेंद्र सिंह स्कूल नही आते जब कभी आते हैं तो कई दिन का सांइन करते हैं जिस पर संकुल प्राचार्य ने मौके पर जाकर जांच किया वहा पर उपस्थित पंचांग वा सरपंच ने भी कहा की राजेंद्र सिंह शराब के नशे में स्कूल आते हैं स्कूल के बच्चों का बिल्कुल भी ध्यान नही देते जिससे मासूम बच्चों का भविष्य खतरे में है।
सिरमौर न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाए हैं लेकिन वहा भी अब तक निराशा हाथ लगी है।
सबसे बड़ी बात तो ये है की अभी तक कोई कार्रवाही विभाग की ओर से नहीं हुई है।
Mp news; मारपीट करने वाले आरोपीय शिक्षक को नहीं किया गया निलंबित
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की पीड़ितों से मारपीट करने वाले आरोपी शिक्षक राजेंद्र सिंह को अभी तक शिक्षा विभाग के द्वारा निलंबित नहीं किया गया है कहीं न-कहीं शिक्षा विभाग के DEO एवं जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहे हैं क्यो की मारपीट करने वाले आरोपी शिक्षक जिसके विरुद्ध है सेमरिया थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है उसके बाद भी आरोपी शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई है जो कई दिनों से पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर फरार चल रहा है आरोपी के विरुद्ध धारा 294,323,506, एवं विवेचना दौरान बढ़ाई गई धारा 353,186 हैं।
क्या कहना है इनका
सेमरिया थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताएं कि आरोपी शिक्षक राजेन्द्र सिंह के विरुद्ध फरियादियों द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई थी और जांच विवेचना के दौरान धारा बढ़ा दी गई है आरोपी शिक्षक फरार है जिसकी तलाश लगातार की जा रही है पुलिस को अभी तक चकमा दे कर भागने में सफल रहा है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा