MP News: रीवा के बाद इस जिले में बनेगा शानदार एयरपोर्ट मिलेंगी हर खास सेवाएं,केंद्र सरकार ने दे दी मंजूरी
MP News Airport: एमपी न्यूज़: कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया रीवा के बाद मध्य प्रदेश में एक और नया एयरपोर्ट बनेगा, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व में तब्दील कर यहां एयरपोर्ट बनाया जाएगा,केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस एयरपोर्ट …

MP News Airport: एमपी न्यूज़: कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया रीवा के बाद मध्य प्रदेश में एक और नया एयरपोर्ट बनेगा, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व में तब्दील कर यहां एयरपोर्ट बनाया जाएगा,केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।
इस एयरपोर्ट के बनने से मध्य प्रदेश के पर्यटन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि लोग आसानी से हवाई मार्ग से टाइगर रिजर्व जा सकेंगे, आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट का निर्माण ज्योतिराज सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के नाम पर किया जा रहा है।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शिवपुरी हवाई पट्टी पर यात्री विमानों का संचालन किया जाएगा, इस एयरपोर्ट का निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा और इस एयरपोर्ट का स्वामित्व राज्य
सरकार के पास होगा, आपको बता दें कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और यात्री विमानों के संचालन का अधिकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास होगा।
इस एयरपोर्ट का निर्माण 2025 के अंत तक किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस एयरपोर्ट का काम जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं. यह एयरपोर्ट मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होने वाला है. लोकसभा चुनाव के दौरान
उदयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने वादा किया था कि शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। अब इस वादे को ज्योतिराज सिंधिया ने पूरा कर दिया है। इस मौके पर ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि आने वाले समय में एयरपोर्ट बनने से मध्य प्रदेश के विकास को पंख लगेंगे।