एक महीने बाद बंद हो जाएगी MP की लाडली बहना योजना,कांग्रेस के दिग्गज नेता का आया बयान,जानिए क्यों..!
MP News: मध्यप्रदेश में 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही राज्य की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद सुप्रीम कोर्ट में जाकर लाड़ली बहना योजना …

MP News: मध्यप्रदेश में 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही राज्य की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद सुप्रीम कोर्ट में जाकर लाड़ली बहना योजना जैसी मुफ्त योजनाओं को बंद करवा देगी। उनके इस बयान से पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल मच गई है।
MP में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, 2 सस्पेंड, 25 तहसीलदारों – नायब तहसीलदारों को नोटिस, मचा हड़कंप
भाजपा की नीयत पर कांग्रेस का सवाल
भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार चुनाव के मद्देनजर नई फ्रीबी पॉलिसी लाई जा रही है। उनका दावा है कि जैसे ही बिहार चुनाव खत्म होंगे, भाजपा सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से इन योजनाओं को बंद करवा देगी। उन्होंने कहा, "बीजेपी जनता को भ्रमित कर रही है, लेकिन अब लोग सब समझ चुके हैं।"
किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस ने 10 मार्च को किसानों की मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश में 60% किसान आबादी है, लेकिन भाजपा सरकार उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹3,000 प्रति क्विंटल किया जाए, जबकि भाजपा सरकार ने इसे केवल ₹2,600 तक सीमित रखा है।
क्या सच में बंद हो जाएंगी ये योजनाएं?
विपक्ष के आरोपों और https://search.app/sdsEH की चुप्पी के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में सरकार इन योजनाओं को जारी रखेगी या चुनाव के बाद इनमें कोई बदलाव होगा। फिलहाल, लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आने वाले बजट सत्र में यह मुद्दा गरमाने की पूरी संभावना है।