Mp news: सतना पन्ना बार्डर पर स्थित बृहस्पति कुंड में 3 युवकों के डूबने का मामला2 4 घंटे बीत जाने के बाद भी नही लगा कोई सुराग।
Mp news: पन्ना की बृजपुर एवं चित्रकूट की बरौंधा थाना की पुलिस मौके पर।SDERF की टीम भी अत्याधुनिक उपकरणों से युवकों की तलाश में जुटी।पि कनिक मनाने आये 3 युवक गहरे पानी मे डूबने से मचा है हडक़ंप।
सतना और पन्ना के तीन युवक बृहस्पति कुंड के गहरे पानी में डूबे मचा हड़कंप।
पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य किया शुरू।पन्ना में हुई झमाझम बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है जिसमे सबसे ज्यादा ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड जो इन दिनों अपने पूरे सबाब पर है जहां बड़ी संख्या में लोग हजारों फिट से गिरते पानी को निहारने आ रहे है और लापरवाही की वजह से हादसों का शिकार भी हो रहे है ।रविवार को बृहस्पति कुंड में 3 युवक गहरे पानी से लापता हो गए।
जिनकी तलाश जारी है लेकिन चौबीस घंटे बीतने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं मिला ।पन्ना और सतना जिले के रेस्क्यू टीम संयुक्त प्रयास में जुटी है ।परिजनो का हाल बेहाल है ।रिमझिम बरसात का दौर अभी भी जारी है जिस वजह से रेस्क्यू टीम को अभी सफलता नहीं मिली
ये तीनों लड़के अभिषेक़ ढीमर निवासी जिगदहा पन्ना, दो युवक कृष्ना शर्मा व त्वरित चौधरी भरहूत सतना अपने आठ दोस्तों के साथ बृहस्पति कुंड में झरना देखने आए थे। और कुंड में नहाते वक्त लहर के झोंके ने गहरे पानी में समा गए ।