MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में जमकर बवाल देखने को मिला, जहां कार्यक्रम में न बुलाए जाने से नाराज पार्षदों ने CMO के साथ मारपीट कर दी।

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में उसे वक्त जमकर बवाल हुआ जब नगर पालिका में लाडली बहना और पट्ठा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस दौरान कार्यक्रम में दो महिला पार्षदों को नहीं बुलाया जाने पर उनके पति सहित अन्य समर्थकों ने नगर पालिका के बाहर जमकर हंगामा किया।

महिलाओं में इतना गुस्सा था की जमकर हंगामा देखने को मिला हालात ये बने की नगरपालिका CMO की चप्पल से पिटाई महिला पार्षदों ने कर दी। चप्पलों से मारपीट की गई और जातिगत शब्दों से अपमानित किया गया, जिसके बाद CMO ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

MP News जानिए क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद संतोषी वंशकार और दीपा सूर्यवंशी के द्वारा पट्टा वितरण कार्यक्रम में आमंत्रण न दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, संतोषी अपने पति दुर्गा वंशकार और दीपा वंशकार अपने पति मुकेश सूर्यवंशी के साथ स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बढ़ गए थे, उनका कहना था कि, उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया तथा यहां पर भेदभावपूर्ण तरीके से पट्टा वितरण किया जा रहा है।

हंगामा किया गया कार्यक्रम में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू की समझाइश के बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म किया। नगरपालिका सीएमओ रोशन सिंह बॉथम ने अमरवाड़ा पुलिस थाना में 2 पार्षद सहित 9 लोगो के खिलाफ मारपीट और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया है।

MP News पार्षद समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज

अमरवाड़ा थाना TI राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि अमरवाड़ा CMO रोशन सिंह बाथम द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि जिसमे 9 लोग हैं, दुर्गा वंशकार, मुकेश सूर्यवंशी, ज्योति वंशकार, दीपा सूर्यवंशी, सागर वंशकार, अमन वंशकार ,रामजी वर्मा, दीपक चौधरी, लकी चोयसिया इनके द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा और उनके साथ मारपीट की गई।

इसके साथ ही चप्पलों से मार पीट की गई एवं जातिगत रूप से अपमानित किया गया आरोपियों के विरुद्ध में शासकीय कार्य मे बाधा डालना और मारपीट की धारा के तहत मामला पंजीबद्व कर जांच शुरू कर दी गई है।