मध्य प्रदेश में एक बार फिर करवट लेगा मौसम,विभाग ने दी बड़ी चेतावनी इन जिलों में हो सकती है..??
MP Weather Report: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर ने शनिवार से एक बार फिर करवट बदली है। शनिवार पूरे दिन मौसम काफी गर्म रहा। न्यूनतम तापमान में जबरदस्त उछाल आया और तापमान 10 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। दिन में न्यूनतम …

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर ने शनिवार से एक बार फिर करवट बदली है। शनिवार पूरे दिन मौसम काफी गर्म रहा। न्यूनतम तापमान में जबरदस्त उछाल आया और तापमान 10 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
दिन में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और देखा जाए तो यह पिछले कुछ दिनों की तुलना में काफी अधिक था। मौसम विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि 19 जनवरी से ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी और पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही ठंड पर दो-तीन दिन का ब्रेक लगेगा।
इस हिसाब से देखा जाए तो रविवार सुबह से भी तापमान में बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अब आज यानी सोमवार से मौसम विभाग का मानना है कि ठंड एक बार फिर से लौटेगी। हालांकि इसे बहुत जोरदार वापसी नहीं कहा जाएगा क्योंकि ठंड बनी जरूर रहेगी लेकिन ज्यादा ठंड पड़ने के आसार कम हैं।
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड इलाकों में कोहरा जरूर पड़ेगा, लेकिन इसकी एक बड़ी वजह उत्तर भारत का मौसमी सिस्टम रहेगा, जिसके चलते मध्य प्रदेश के इस उत्तरी हिस्से में मौसम बदला रहेगा और यहां कोहरा रहेगा, लेकिन इसके अलावा कुछ जगहों पर शीतलहर चलेगी।
पूरे मध्य प्रदेश और देश में मौसम बहुत ज्यादा ठंडा नहीं रहने वाला है। ग्वालियर चंबल से लेकर बुंदेलखंड और विंध्य इलाकों में मौसम थोड़ा ठंडा जरूर रहेगा, वहां तापमान थोड़ा कम रहेगा लेकिन इसके अलावा अगर हम देखें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कुछ इलाकों में शीतलहर के कारण ठंड महसूस की जा
सकती है लेकिन बहुत ज्यादा ठंड होने के आसार थोड़े कम नजर आ रहे हैं हालांकि जिन जिलों में शीतलहर चलेगी वहां ठंड का असर काफी देखने को मिलेगा क्योंकि इसका एक बड़ा कारण जेट स्टीम है।
जो वायुमंडल में 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से चल रही है और इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों से आने वाली हवाएं जो मैदानी इलाकों में आ रही हैं वो काफी ठंडी हैं इसीलिए ठंड भी महसूस हो रही है. अगर रविवार की भी बात करें तो भोपाल समेत कई जिलों में धूप जरूर निकली लेकिन शीतलहर के
चलते वहां सूरज की तपिश उतनी महसूस नहीं हो रही है और लोगों को ठंड की चुभन जरूर महसूस हुई वहीं आज सोमवार को भी मौसम विभाग का मानना है कि मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा ठंड रविवार से ज्यादा
होगी रातें ज्यादा ठंडी होंगी लेकिन यह दौर ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है मौसम विभाग ने यह साफ कर दिया है इस दौर को देखा जाए तो मौसम विभाग का मानना है कि दो से तीन दिन बाद यह खत्म हो जाएगा।