mp news live मध्य प्रदेश के विदिशा में शनिवार 7 सितंबर को सुबह 3:00 बजे श्रद्धालुओं की कर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही 6 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, कर में 10 लोग सवार थे।
आपको बता दें की यह घटना विदिशा जिले के लटेरी के पास हुआ है हादसे के बाद सभी को लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं, वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। mp news live
श्रद्धालुओं की कार सिरोंज की तरफ से आ रही थी, इसी दौरान अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार बुरी तरह पिचक गई थी, जिसके कारण पुलिस को शव और घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
लटेरी थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया, कार सवार वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए रुके थे। कार में 7 महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे। दो महिला और दो पुरुषों की मौत हुई है। 5 महिला समेत 6 लोग गंभीर घायल हैं। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। mp news live
बताया जा रहा है कि कार में राशन का काफी सामान रखा था। जिससे लगता है कि कार सवार लंबी यात्रा पर निकले थे,X पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया हैं वहीं घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा