Mp news live: छात्रो के लिए बड़ी खबर इस दिन से शुरू हो रही तिमाही परीक्षा जानिए क्या रहेंगे नए नियम


Mp news live:मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र के चार-चार सेट तैयार होंगे, इनमें दो सेट कठिन और दो सरल होंगे फोटोकॉपी कराकर बांटेंगे प्रश्नपत्र

Mp news live: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों की नौवीं से 12वीं कक्षा की तिमाही परीक्षा के लिए इस बार प्रश्न पत्र लोक शिक्षण संचालनालय तैयार नहीं करेगा। इन्हें विकासखंड स्तर पर तैयार कराया जाएगा। इसके लिए विषय विशेषज्ञों का चयन भी विकासखंड स्तर पर ही किया जाएगा। मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र के चार-चार सेट तैयार होंगे। इनमें दो कठिन और दो सरल प्रश्नपत्र होंगे।

Mp news live: सीधा प्राचार्यो के पास पहुंचेगा प्रश्न पत्र

सीएम राइज स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यों की लागइन id पर प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। ये अपने विकासखंड के बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों को कठिन अवधारणाओं वाले और अन्य स्कूलों को सरल प्रश्नपत्र वितरित करेंगे। प्राचार्यों को सभी विषयों के प्रश्नपत्रों की एक कॉपी दी जाएगी। वे विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से फोटोकॉपी कराकर इन्हें वितरित कराएंगे।

Mp news

Mp news live: दो पालियों में शुरू होगी परीक्षा

बता दें कि नौवीं व दसवीं की परीक्षा 18 से 27 सितंबर तक पहली पाली में सुबह नौ से बारह बजे तक होगी। वहीं 11वीं व 12वीं की परीक्षा 18 से 28 सितंबर तक दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कराई जाएगी। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फोटोकॉपी की दुकान पर तैनात होंगे शिक्षक प्राचार्य विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से प्रश्नपत्रों की फोटोकापी कराएंगे। इसके लिए एक शिक्षक को फोटोकापी की दुकान पर अधिकृत करेंगे, जिसकी उपस्थिति में ही प्रश्नपत्र की फोटोकापी की जाएगी।

Mp news live: परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही पहुंचेंगे छात्र

परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा। वहीं परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं पांच मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। प्राचार्य अपनी सुविधानुसार प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 18 से 27 सितंबर के बीच आयोजित करा सकेंगे। छात्रो को समय से 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र में पहुंचना पड़ेगा । परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Mp rewa
Spread the love

Leave a Comment