मध्यप्रदेश के इन 7 शहरों में भी बहुत जल्द शुरू होगी हवाई सेवा,देखिए कहीं आपका इलाका भी तो शामिल नहीं..?
MP News: मध्य प्रदेश के सात शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़ानों को सस्ता और सुलभ बनाने का काम किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश के छोटे शहरों को बड़े नेटवर्क से जोड़ने और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा …

MP News: मध्य प्रदेश के सात शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़ानों को सस्ता और सुलभ बनाने का काम किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश के छोटे शहरों को बड़े नेटवर्क से जोड़ने और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Honda ने मिडिल क्लास परिवारों के लिए लाई है Activa 6G,शानदार फीचर्स आकर्षक डिजाइन,दमदार इंजन
मंडला, उज्जैन, छिंदवाड़ा समेत मप्र के सात शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इन शहरों को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत उड़ान सेवा का लाभ मिलेगा। रीवा में हवाई सेवा शुरू हो चुकी है।
और अब शहडोल और शिवपुरी के लिए केंद्र सरकार को सहमति भेजी गई है। छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने और देशभर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के मकसद से यह योजना लाई गई है।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विस्तार
आरसीएस के तहत केंद्र सरकार हवाई सेवा शुरू करने वाले ऑपरेटरों को किराए में सहायता देती है। ईंधन पर सिर्फ 2 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगती है और उड़ानों पर लगने वाला जीएसटी वापस किया जाता है। किराया कम रखने और सेवा को किफायती बनाने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग के तहत किराए का 20 फीसदी हिस्सा राज्य और 80 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करती है।
गणतंत्र दिवस के दिन MP में पसरा मातम,लेडी कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिवार ने कहा..?
केंद्र की मंजूरी और 2024 की तैयारी
केंद्र ने 2024 में उज्जैन, खंडवा, शहडोल, मंडला, छिंदवाड़ा, नीमच और शिवपुरी में स्थित हवाई पट्टियों पर सुविधाएं बढ़ाकर उड़ान सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दी थी। इसके बाद विमानन विभाग ने निजी एजेंसी के जरिए इन रनवे का सर्वे कराकर तकनीकी रिपोर्ट तैयार कराई। शहडोल और शिवपुरी के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है, जबकि मंडला और छिंदवाड़ा के लिए तकनीकी प्रस्ताव पर काम चल रहा है।
रीवा में सेवा शुरू और सतना के लिए तैयारी
रीवा में हाल ही में एयरपोर्ट शुरू किया गया है, जहां 72 सीटर विमानों की सेवा दी जा रही है। ये विमान हर दिन पांच से छह चक्कर लगाते हैं। अब सतना में भी एयरपोर्ट बनकर तैयार है, जिसका इसी महीने के अंत तक उद्घाटन प्रस्तावित है। फिलहाल सतना से 19 सीटर विमानों का संचालन किया जाएगा।