मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के इन 11 जगहों के नाम में बदलाव,CM मोहन यादव ने किया ऐलान,जानें अब क्या होगा नया नामकरण!

Change in the names of these 11 places in Madhya Pradesh, CM Mohan Yadav announced, know what will be the new naming now!

MP News Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को घोषणा की कि शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदले जाएंगे। सीएम ने शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पनवड़िया को रामपुर पनवड़िया, खजूरी इलाहाबाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोहम्मदपुर मचनई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, उंचोद को ऊंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी के नाम से जाना जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने राज्य सरकार की लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1553 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हितग्राहियों के खातों में 335 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर रिफिल योजना की 26 लाख महिला हितग्राहियों को राशि जारी की गई। मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कालापीपल तहसील को राजस्व खंड और पोलायकलां उप मंडी को मुख्य मंडी बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। अब हर खेत तक निर्बाध बिजली और पानी पहुंचने से किसान साल भर फसल ले सकेंगे।

सरकार ने तय किया है कि किसानों को रात में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। उन्हें दिन में ही 8 से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिले के 155 गांवों को पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से भी जोड़ा जाएगा।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button