मध्यप्रदेश के इन 11 जगहों के नाम में बदलाव,CM मोहन यादव ने किया ऐलान,जानें अब क्या होगा नया नामकरण!
Change in the names of these 11 places in Madhya Pradesh, CM Mohan Yadav announced, know what will be the new naming now!
MP News Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को घोषणा की कि शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदले जाएंगे। सीएम ने शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पनवड़िया को रामपुर पनवड़िया, खजूरी इलाहाबाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर कहा जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोहम्मदपुर मचनई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, उंचोद को ऊंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी के नाम से जाना जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने राज्य सरकार की लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1553 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख
हितग्राहियों के खातों में 335 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर रिफिल योजना की 26 लाख महिला हितग्राहियों को राशि जारी की गई। मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कालापीपल तहसील को राजस्व खंड और पोलायकलां उप मंडी को मुख्य मंडी बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। अब हर खेत तक निर्बाध बिजली और पानी पहुंचने से किसान साल भर फसल ले सकेंगे।
सरकार ने तय किया है कि किसानों को रात में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। उन्हें दिन में ही 8 से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिले के 155 गांवों को पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से भी जोड़ा जाएगा।