mp news live: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के सफाई कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है।

mp news live कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' एवं जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के संचालन का शुभारंभ,कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सफाई कर्मियों को बड़ी सौगात दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य के नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई मित्रों के अतुलनीय योगदान के लिए प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान करने की घोषणा करता हूँ। उन्होंने सफाई कर्मियों के योगदान को सराहा है।

राज्य के नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई मित्रों के अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में कचरा मुक्त शहर स्टार प्रमाणीकरण के आधार पर दी जाएगी।