mp news live: किसानों के लिए CM मोहन यादव की बड़ी सौगात,सोयाबीन,प्याज और मुंगफली के बढ़ेंगे दाम होगा लाभ!

mp news live: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सीएम मोहन यादव ने दिया तोहफा सोयाबीन, मुंगफली और प्याज के बढ़ेंगे दाम।

mp news live मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि, केंद्र सरकार द्वारा आयात और निर्यात शुल्क में जो परिवर्तन किया गया है, उसके कारण मध्य प्रदेश की प्याज, मूंगफली और सोयाबीन।

पहले से ज्यादा मात्रा में एक्सपोर्ट होगी, इसके कारण मध्य प्रदेश के किसानों को सोयाबीन, मूंगफली और प्याज के पहले से ज्यादा दाम मिलेंगे।

सोयाबीन और मूंगफली की मांग बढ़ेगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के किसानों के हित में लिए गए एक अन्य निर्णय पर आभार मानते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तिलहन एवं खाद्यान्न तेलों पर बेसिक ड्यूटी बढ़ाने से सभी प्रकार के

ऑइल (तेल) की मांग बढ़ेगी, उन्होंने कहा कि सरसों, सूरजमुखी, मूंगफली, सोयाबीन आदि के ऑइल पर बेसिक ड्यूटी को 32 प्रतिशत किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सोयाबीन के उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य 4 हजार 892 किया गया है, जिसका लाभ भी किसानों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों का समान रूप से ध्यान रखकर उनकी बेहतरी और प्रगति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश की प्याज विदेश में निर्यात की जाएगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किसानों के हित में प्याज के निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किया है। उन्होंने कहा‍ कि सरकार के इस निर्णय का सीधा लाभ देश एवं प्रदेश के किसानों को मिलेगा।

मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षमता बढ़ने से प्याज का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। निर्यात शुल्क घटाने से किसानों को उपज का बढ़ा हुआ मूल्य प्राप्त होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं कृषि मंत्री श्री चौहान का इस निर्णय के लिए आभार माना।

Spread the love

Leave a Comment