mp news live: पॉलिटेक्निक कॉलेज,IT पार्क CM मोहन यादव ने लगा दी योजनाओं की झड़ी,नए जिलों के लिए क्या? कहा

mp news live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सागर जिले के बीना में सौगातों की झड़ी लगा दी, उन्होंने यहां से करीब 2125 करोड़ से अधिक रुपयों की सौगातें दी हैं।

mp news live मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीना के दौरे पर थे,मध्य प्रदेश में बीना को नया जिला बनाने की घोषणा फिर अटक गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार को बीना आए थे, यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने 3 हजार करोड़ से अधिक की है।

मोहन यादव ने सौगातों की झड़ी लगा दी है जहां घोषणा की तो वहीं मध्य प्रदेश राज्य परिसीमन आयोग बनाने की बात कहते हुए बीना को नया जिला बनाए जाने की घोषणा को टाल दिया,जिसकी मांग उठ रही है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि आगामी समय में जो नए जिले और संभाग बनेंगे उनमें बीना जिला भी शामिल होगा। हालांकि बीना को खिमलासा, मंडी बामौरा सहित सारे इलाके को लेकर उन्होंने घोषणाओं की झड़ी लगा दी कुल मिलाकर नया जिला छोड़कर बीना विधायक निर्मला सप्रे ने जो मांगा वह सब बीना को मिल गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बीना कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में 332.43 करोड़ की राशि का अंतरण किया। mp news live

इसके पूर्व उन्होंने प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है। इसके अलावा सीएम डॉ. यादव ने 215.18 करोड़ से अधिक के करीब 22 मार्गों व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

युवाओं-बेरोजगारों के लिए आईटी पार्क बुंदेलखंड में बनेगा बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा ,पेट्रोकैमिकल्स कोर्स संचालित होंगे,एरण में संस्कृति मंत्रालय का उत्सव चालू किया जाएगा। बीना में नया आईटीआई खोला जाएगा। बीना सिंचाई परियोजना में छूटे सारे 151 गांव इसमें जोड़े जाएंगे।

बीना में 30 करोड़ की लागत से 100 बिस्तर की नई अस्पताल भवन का निर्माण,बीना नगर पालिका का विस्तार, 5 करोड़ का नया भवन मंजूर,सागर के लिए 301 करोड़ की सड़कों के लिए मंजूरी मिली है।

खिमलासा को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा मंडीबामौरा उप तहसील व आवासीय भवन के किए 2 करोड़ की स्वीकृति भानगढ़ में उपतहसील भवन के लिए 2 करोड़।मंडी बामौरा ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाया जाएगा 50 लाख से नया मंडी भवन बनेगा।

बीना नगर पंचायत के नए भवन के लिए 1.30 करोड़ की स्वीकृति। बीना नगर पालिका विकास कार्य के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति। इंडोर—आउटडोर स्टेडियम के लिए 3 करोड़ की घोषणा। बीना बायपास को मंजूरी, 40 करोड़ की स्वीकृति। परिसीमन आयोग के बाद जो नए जिले बनेंगे उनमें बीना भी शामिल होगा।

Spread the love

Leave a Comment