CM mohan yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, हर जिले में खुलेंगे प्रधानमत्री जन औषधि केंद्र जहा सस्ती दवा होगी।

mp news live मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं की है। आपको बता दें पिछले दिन 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन था।

तो सीएम मोहन यादव ने उनको बधाई दी और कुछ घोषणाएं आम जन के लिए की है। सीएम मोहन यादव ने कहा की आयुष्मान भारत योजना" के तहत नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार प्राप्त हो रहा है।

वहीं प्रदेश के जिलों में आज से "प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों" की शुरुआत की जा रही है। इन केंद्रों के माध्यम से सस्ती कीमतों पर स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं की पहुंच हर नागरिक तक सुनिश्चित हो सकेगी।

आपको बता दें की आजकल लोग प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख कर रहे हैं, लेकिन वहां भी सिर्फ पैसे की लूट है जिसके आम आदमी काफी परेशान हैं। जिसे देखते हुए सीएम ने इस योजना को बनाने का फैसला लिया है।