mp news live: प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित धार जिले में सबसे ज्यादा निर्माण कार्य चल रहे हैं, 689 गांवों में निर्माण कार्य की संख्या एक हजार 634 से अधिक है।
mp news live मध्य प्रदेश के 47 जिलों के जनजाति गांव की तस्वीर बदलने वाली है जनजातीय गांवों में सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी सहित अनेक तरह के विकास कार्य किए जाएंगे 7 हजार 307 जनजातीय गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ है।
पिछले दो साल में बड़वानी, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, गुना, खंडवा, नरसिंहपुर, राजगढ़, सिंगरौली, विदिशा, रीवा, झाबुआ, धार और श्योपुर के कुल 2 हज़ार 523 गांवों में 133 करोड़ 14 लाख 62 हजार रुपये की लागत से बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
आपको बता दें कि शैक्षणिक एवं कौशल उन्नयन से जुड़े 6 हजार 50 कार्य कराए गए हैं,अनूपपुर, मुरैना, सतना, सीधी, देवास, बैतूल, श्योपुर, मंडला, उमरिया, नीमच, रतलाम, अलीराजपुर, मंदसौर एवं खरगोन जिलों के 1675 गांवों में 4027 विकास कार्यों के लिए 302 करोड़ 53058 हजार रुपये का प्रस्ताव योजना भेजी गई है। mp news live
प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित धार जिले में सबसे ज्यादा निर्माण कार्य चल रहे हैं जिले के 689 गांव में निर्माण कार्य की संख्या 1634 है से अधिक है। 136 करोड़ 35 लाख 12 हजार रुपये की स्वीकृति मिल गईं है। mp news live
धार जिले के 689 गांवों में आंगनवाड़ी भवन, राशन की दुकान, स्कूल- छात्रावास-आश्रम शालाओं में अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, किचन शेड, भोजन कक्ष, विद्युतीकरण, पेयजल सुविधाओं का विस्तार, फर्नीचर, रंगाई-पुताई
कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र, जन आरोग्य केन्द्रों में अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्रीवाल निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, पानी निकासी के लिए ड्रेनेज निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
गांवों में पेयजल सुविधाओं की बेहतरी के लिए पाइपलाइन विस्तार, पानी की टंकी निर्माण, जनजातीय बसाहटों में विद्युतीकरण एवं लाइन विस्तार के कार्य, आजीविका मिशन के तहत आजीविका भवनों व सामुदायिक भवनों का निर्माण।
सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए स्टॉपडेम, चेकडेम निर्माण तथा अधोसंरचनात्मक विकास के लिए गांवों और शासकीय संस्थाओं तक आंतरिक पहुंच मार्ग व पुल पुलिया निर्माण कार्य भी कराएं जा रहे हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा