Mp news live: शहर के आजाद नगर में खुदाई के दौरान मिला रहस्यमयी कमरा, छिड़ गई  जंग

Mp news live: खबर मध्यप्रदेश से है जहां तस्वीरों में दिख रहा यह कमरा ना तो किसी घर का है ना ही यह जमीन के ऊपर है बल्कि यह अचानक ही सबके सामने आया है क्योंकि इस कमरे के ऊपर की जमीन खोदी जा रही थी पानी के लिए पाइपलाइन डाली जा रही थी।

तभी सबके सामने यह कमरा अचानक से आ गया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि कई सालों से लोग इस रास्ते के ऊपर से आ रहे थे और जा रहे थे लेकिन कभी किसी को भी आभास ना हुआ कि इस जमीन के नीचे एक छिपा हुआ कमरा भी हो सकता है।

Mp news live: शहर के आजाद नगर मोहल्ले में निकला सड़क के नीचे कमरा

यह कमरा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर के आजाद नगर क्षेत्र में मिला है जब पीए जल पाइपलाइन की खुदाई के दौरान जमीन में अंडर ग्राउंड एक प्राचीन कमरा नुमा इमारत सामने आई जैसे ही यह कमरा सामने आया तो लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा होने लगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mp news live: मुगल काल की हो सकती है इमारत

साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि यह इमारत मुगल काल की है इसे देखकर इतिहासकार भी अलग-अलग राय दे रहे हैं कुछ इतिहासकार इसे मुगल कालीन अनाज गोदाम बता रहे हैं तो कुछ इतिहासकार इसे मुगलों के द्वारा बनाए गए बंकर बता रहे हैं उधर जिला प्रशासन भी अब इसकी वास्तविकता जानने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कर रहा है।

Mp news live: सड़क के नीचे साफ सुथरा निकला कमरा

मुगलों से लेकर फार की बादशाहों ने यहां पर अपना अस्तित्व छोड़कर गए हैं यह खुदाई में जो रूम नुमा एक कमरा निकला है तो यह इसको देखने के बाद प्रतीत होता है कि ये बंकर्स है कुछ लोगों का मानना है कि ये गोडाउन है लेकिन गोडाउन में सामान या अनाज रखने के लिए जो मटके हुआ करते थे मिट्टी के बड़े-बड़े तो इस तरह की कोई चीज नहीं निकली है अंदर से एक साफ सुथरा रूम ही है इसकी छत को देखने के बाद यह प्रतीत होता है कि यह बंकर  है क्योंकि इसकी छत काफी मजबूत है।

बुरहान पुर

इतिहासकारों के अनुसार मुगल काल के समय आजाद नगर क्षेत्र एक बड़ा बाजार था अलग-अलग हिस्सों में चूड़ियां और अनाज का व्यापार होता था चौराहे पर चूड़ी बाजार था इसलिए चौराहे की मस्जिद को चूड़ी वाली मस्जिद कहा जाता है जिस स्थान पर जमीन के नीचे यह कमरा निकला है यहां पर अनाज का व्यापार होता था व्यापारी अनाज को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम बनाते थे तो संभवत यह खुदाई में निकला हुआ कमरा एक गोदाम हो सकता है।

Mp news live: कलेक्टर ने जांच की कही बात

कलेक्टर ने बताया कि वहाँ से तो काफी पुरानी सड़क है उसके ठीक नीचे जो घर मिला है उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है सम्बंधित विभाग से बाते चल रही हैं सड़क ने नीचे बने भवन किसका है कौन उसका ओनर है इसकी भी जानकारी जुटा जा रही है यह भवन कई बरसों पुराना प्रतीत हो रहा है ।

Spread the love

Leave a Comment