MP News live: MP में प्रॉपर्टी पर बदले ये नियम, 3 महीने में बढ़ेंगे रेट, शराब दुकानें बंद, जन्म-मृत्यु प्रमाण पर निर्देश
MP News Live: MP कलेक्टर के गाइडलाइन में अब प्रत्येक 3 महीने में बदल जायेंगे, अब जहा विकास होगा वहां प्रॉपर्टी रेट भी बढ़ जायेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश जारी हुए है। शैक्षणिक और धार्मिक स्थलों के नजदीक शराब की दुकानों पर कार्रवाई होगी। एमपी में अब प्रॉपर्टी कि कलेक्टर गाइडलाइन 3 वर्ष के …

MP News Live: MP कलेक्टर के गाइडलाइन में अब प्रत्येक 3 महीने में बदल जायेंगे, अब जहा विकास होगा वहां प्रॉपर्टी रेट भी बढ़ जायेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश जारी हुए है। शैक्षणिक और धार्मिक स्थलों के नजदीक शराब की दुकानों पर कार्रवाई होगी।
एमपी में अब प्रॉपर्टी कि कलेक्टर गाइडलाइन 3 वर्ष के बजाय अब प्रत्येक 3 महीने में बदलने वाली है। सीएम मोहन यादव वाणिज्यिक कर विभाग कि समीक्षा बैठक के समय यह निर्देश दिए थे.
जिन इलाकों में तेजी से विकास हो रहा है। और प्रॉपर्टी के रेट बढ़ रहे है, वहा अब कलेक्टर कि गाइडलाइन में भी उसी तरह बढ़ा दी जाएगी। जिसके लिए हर 3 महीने में मार्केट कि गतिविधियों का अध्यन होगा। और उसी के आधार पर प्रॉपर्टी के रेट निर्धारित होंगे। सीएम ने जीएसटी चोरी रोकने के लिए भी निर्देश दिए हैं
MP News live बालिका छात्रावासों के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में बेहतर योजनाएं देने के लिए मैस चालू करने और बाउंड्री बाल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही खनिज साधन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं आम जनता को सस्ती रेत उपलब्ध कराने के लिए एम सैंड को बढ़ावा दिया जाए साथ ही रेडी मिक्स कंकरीट के उपयोग को प्रोत्साहन करने के लिए भी एक नई नीति बनाने को कहा है
यहां शराब की दुकानें बंद होंगी
सीएम के द्वारा कहा गया कि जिन स्थानों में शैक्षणिक और धार्मिक संस्थान मौजूद है वहां शराब की दुकान बंद होगी अगर ऐसी शिकायतें मिलती हैं तो उन पर तत्काल एक्शन सुनिश्चित किए जाएं। इस प्रकार के काम से सामाजिक वातावरण में सुधार के प्रयास होंगे
एमएसएमई और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
सीएम ने विभिन्न जिलों में एमएसएमई (MSME) गतिविधियों के अंतर्गत स्थानीय युवाओं को उद्गम से जोड़ने पर भी कहा है ताकि नए उद्योग स्थापित हो सके। उन्होंने खनिज अवैध परिवहन को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल करने जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं संसाधनों का सही इस्तेमाल हो सके
अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया होगी आसान
सीएम ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को और भी सरल और सुलभ करने के आदेश दिए हैं वहीं पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने इस प्रक्रिया को संबंधित विभागों के बीच बेहतर जोर पर ध्यान देने को कहा है इसके अलावा छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।