New Year से पहले MP के कर्मचारियों को बड़ी सौगात,9 महीने का बकाया एरियर का होगा भुगतान आएगी खाते में राशि
MP News: मध्य प्रदेश में विरोध के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ते का लाभ तो दे दिया, लेकिन प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों को दिसंबर माह में मिलने वाली एरियर राशि का भुगतान नहीं किया गया। इसे भी पढ़ें:- Udyogini Yojana Apply Online: उद्योगिनी योजना के लिए आवेदन …

MP News: मध्य प्रदेश में विरोध के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ते का लाभ तो दे दिया, लेकिन प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों को दिसंबर माह में मिलने वाली एरियर राशि का भुगतान नहीं किया गया।
इससे कर्मचारियों का नए साल के प्रति उत्साह फीका पड़ गया है। कर्मचारी संगठनों ने अब मोहन सरकार से मांग की है कि 31 दिसंबर से पहले कर्मचारियों के खातों में एरियर राशि का भुगतान किया जाए।
कर्मचारी संगठनों के अनुसार एरियर भुगतान के लिए अभी तक ट्रेजरी साइट लॉग इन नहीं हुई है। एरियर राशि का भुगतान न होने से कर्मचारियों को 2480 से 25000 का नुकसान हो रहा है।
एरियर भुगतान न होने से कितना नुकसान
एरियर की पहली किस्त का भुगतान न होने से कर्मचारियों को 2480 से 25 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पहली किस्त में 2480 से 3500 रुपये तक एरियर का लाभ मिलना है। तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को पहली किस्त में 3120 रुपये से 5500 रुपये तक एरियर का लाभ मिलना है।
द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को 8976 रुपये से 13000 रुपये तक एरियर का लाभ मिलना है। प्रथम श्रेणी अधिकारियों को पहली किस्त में 19696 रुपये से 25000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
दिसंबर में मिलनी थी एरियर की पहली किस्त
राज्य सरकार ने 28 अक्टूबर 2024 को राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था। राज्य सरकार ने इस महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से दिया था।
और आदेश जारी कर कहा था कि 1 जनवरी से 30 सितंबर तक की बकाया राशि का भुगतान चार किस्तों में किया जाएगा। इसकी पहली किस्त दिसंबर माह में दी जानी थी, जो अभी तक नहीं मिली है। बाकी एरियर का भुगतान जनवरी, फरवरी और मार्च माह में किया जाना है। साइट नहीं खुली, कैसे करें आवेदन
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि "वित्त विभाग ने 28 अक्टूबर को आदेश जारी कर कहा था कि जनवरी 2024 से सितंबर तक का 9 माह का एरियर 4 माह में दिया जाएगा। इस एरियर की पहली किश्त दिसंबर माह में
दी जानी थी, लेकिन इसकी राशि अभी तक जारी नहीं की गई है। कोषागार की साइट अभी तक नहीं खुली है, जिसके कारण कर्मचारी एरियर के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यह गंभीर लापरवाही है और इसकी
जांच होनी चाहिए,एरियर राशि का भुगतान निर्धारित माह में नहीं होना दुखद है। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था। पिछली बार भी जुलाई माह में मिलने वाली पहली किश्त का भुगतान नहीं किया गया था।