MP New: मध्य प्रदेश में 64 DSP और 4 ASP के तबादले, रीवा के दो अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए किन्हें मिली कमान
MP में विधानसभा चुनाव बजट सत्र से पहले गृह विभाग के द्वारा 64 DSP और 3 एडिशनल SP स्तर के अफसर का तबादला किया है. इस सूची में MP के ज्यादातर जिले प्रभावित है. मप्र गृह विभाग के उप सचिव डॉक्टर इच्छित गढ़पाले के द्वारा बताया गया कि एमपी में 64 डीएसपी के तबादले की …

MP में विधानसभा चुनाव बजट सत्र से पहले गृह विभाग के द्वारा 64 DSP और 3 एडिशनल SP स्तर के अफसर का तबादला किया है. इस सूची में MP के ज्यादातर जिले प्रभावित है. मप्र गृह विभाग के उप सचिव डॉक्टर इच्छित गढ़पाले के द्वारा बताया गया कि एमपी में 64 डीएसपी के तबादले की सूची जारी की गई है इस लिस्ट में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल है. इसके अलावा तीन एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
जानकारी दी गई की रीवा में पोस्टेड एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल को विशेष शाखा भोपाल का पदभार दिया गया. इसी तरह भोपाल में विशेष शाखा के सदस्य अमित सक्सेना को आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल के रूप में प्रस्तुत किया गया है इसी तरह विशेष शाखा रीवा में पुलिस एडिशनल एसपी संतोष सिंह भदोरिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में तैनात किया गया है।
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
भोपाल के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मयूर खंडेलवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन, इंदौर में पदस्थ नरेंद्र रावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन, ग्वालियर सीएसपी आयुष गुप्ता को अतिरिक्त छिंदवाड़ा, अभिषेक रंजन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, सतना में पदस्थ विदिता डागर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर, आदर्श कांत शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिहार, सीहोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार, रीवा के राजेश कुमार शर्मा को बालाघाट, राजेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट बनाया गया है। चंबल जोन में इंदौर बनाया गया है, निमिषा पांडे को पीटीएस पंचमढ़ी से भोपाल, मुकेश कुमार को एडिशनल एसपी महर से पुलिस अधीक्षक पीटीएस बनाया गया है।
इन शहरों में भी किया गया फेरबदल
जबलपुर सीसी विवेक कुमार गौतम को उप पुलिस अधीक्षक डिंडोरी, छिंदवाड़ा एसडीओपी सौरभ तिवारी को एसडीओपी मंडला, मनीष राज को एसडीओपी कुरवाई विदिशा से मंडला, विवेक कुमार शर्मा को ग्वालियर से एसडीओपी कटंगी बालाघाट, सिंगरौली एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा को एडिशनल एसपी मंडला की नई जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह एडिशनल एसपी खरगोन मनोहर सिंह बारिया को जावरा बटालियन में पदस्थ किया गया है। उज्जैन में एडिशनल एसपी डॉ चंचल नागर को एडिशनल एसपी मेहर बनाया गया है। विशाल सिंह को रतलाम से इंदौर बटालियन भेजा गया है। एडिशनल एसपी रीवा अनिल कुमार सोनकर को पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
तबादले की सूची यहां देखे