Mp news: मामूली कहासुनी पर जय बजरंग सेना राष्ट्रीय महामंत्री को जिला अध्यक्ष ने मारी गोली हालत गंभीर
Mp news: जय बजरंग सेना के पदाधिकारियों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार शाम सतवास के समीप एक ढाबे पर हुए इस विवाद के दौरान जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय महामंत्री पर गोली चला दी। गोली उनके कंधे पर लगी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल महामंत्री को इंदौर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों …

- Share
- Tweet
- Telegram
- LinkedIniiiii
Mp news: जय बजरंग सेना के पदाधिकारियों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार शाम सतवास के समीप एक ढाबे पर हुए इस विवाद के दौरान जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय महामंत्री पर गोली चला दी। गोली उनके कंधे पर लगी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल महामंत्री को इंदौर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है।
Mp news: अवैध गतिविधियों पर विवाद
घटना का मुख्य कारण अवैध गतिविधियों को लेकर मतभेद बताया जा रहा है। फरियादी ने आरोप लगाया कि विवाद समझाइश देने के दौरान हुआ। हालांकि, पुलिस इस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Mp news: घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, अंकित बावरा, जो कालापाठा के निवासी और जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय महामंत्री हैं, सतवास-खंडवा मार्ग पर स्थित जिलाध्यक्ष कपिल जायसवाल के ढाबे पर पहुंचे थे। शाम लगभग साढ़े चार बजे दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो हिंसक विवाद में बदल गई। इस दौरान कपिल ने अंकित को गोली मार दी।
सतवास थाना प्रभारी बी.डी. बीरा ने बताया कि कपिल सहित उसके साथी गबरू राठौर और विनोद कोरकू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी करण का नाम भी सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है।

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा। संपादक - अमर मिश्रा