राजनीतिक्राइम

मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,बेटी ने कहा पूजा करने निकले थे पापा!

BJP leader in Madhya Pradesh commits suicide by shooting himself, daughter said father had gone out to pray!

Mp News: दतिया में भाजपा के नगर महामंत्री और खटीक समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र मेवाफरोश (42) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है।

परिजनों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वे बाहर आए। घर के बाहर जितेंद्र ने खुद को गोली मार ली। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जितेंद्र की बड़ी बेटी सोनम ने बताया- पापा सुबह नहाने के बाद पूजा करने के लिए घर से बाहर गए थे। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जब हमने बाहर जाकर देखा तो पापा के सिर में गोली लगी थी।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button