MP News: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए CM मोहन यादव की सौगात,दिवाली से एक दिन पहले मिल जाएगा वेतन
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को वेतन देने का बड़ा ऐलान किया है। इससे सभी सरकारी कर्मचारी बहुत खुश हैं। सीएम मोहन यादव ने इसकी घोषणा करते हुए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अक्टूबर माह का वेतन जो 1 नवंबर को दिया जाना था। लेकिन अब …

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को वेतन देने का बड़ा ऐलान किया है। इससे सभी सरकारी कर्मचारी बहुत खुश हैं। सीएम मोहन यादव ने इसकी घोषणा करते हुए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अक्टूबर माह का वेतन जो 1 नवंबर को दिया जाना था। लेकिन अब 28 अक्टूबर को दिया जाएगा।
कर्मचारी हुए खुश
CM Mohan Yadav की इस घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी बहुत खुश हैं। दीपावली त्योहार से पहले वेतन मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे वे अपने परिवार के साथ मिलकर त्यौहार की खुशियों का आनंद ले सकेंगे,सीएम मोहन यादव ने दिए
निर्देश दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो हर परिवार के लिए खास होता है। यह त्यौहार रोशनी, जश्न और खुशियों से भरा होता है। ऐसे में सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिससे वे समय रहते अपने त्यौहार की तैयारी कर सकें।
सीएम ने खुद X पर द्वीट कर इसकी जानकारी दी, अपने द्वीट में उन्होंने लिखा कि दिवाली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों का । नवंबर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर को आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं।