Rewa news: रीवा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 17 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के चाकघाट आएंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो से दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे चाकघाट पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी भी मुख्यमंत्री जी के साथ भोपाल से प्रस्थान कर चाकघाट पहुंचेंगी तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। नगरीय विकास राज्यमंत्री दोपहर बाद 3.45 बजे मुख्यमंत्री जी के साथ हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 4.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगी। खजुराहो से वायुयान से प्रस्थान कर 5.25 बजे भोपाल पहुंचेंगी।
Rewa news: राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी आएंगे रीवा और मऊगंज
. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पशुपालन एवं डेयरी श्री लखन पटेल 17 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा और मऊगंज आएंगे। राज्यमंत्री 16 सितम्बर को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 17 सितम्बर को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेंगे। राज्यमंत्री रीवा से प्रात: 9.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 10.30 बजे देवतालाब पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
https://haritprawah.com/mp-news-live-farmer-scheme/
इसके बाद राज्यमंत्री प्रात: 11.45 बजे मऊगंज पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यमंत्री दोपहर 1.50 बजे मऊगंज से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे देवरा महादेवन मंदिर पहुंचकर जिला स्तरीय समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद राज्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे देवरा महादेवन मंदिर से प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे ग्राम तिलया पहुंचकर विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।
राज्यमंत्री तिलया में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राज्यमंत्री शाम 4 बजे ग्राम तिलया से प्रस्थान कर शाम 4.45 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज पहुंचकर जिला अधिकारियों के संक्षिप्त बैठक में शामिल होंगे। राज्यमंत्री शाम 5.30 बजे मऊगंज से प्रस्थान कर 6.50 बजे रीवा पहुंचकर दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री रात 10.20 बजे दमोह पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा