MP News: CM मोहन यादव- मध्यप्रदेश में उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए हर जिले में होगे सकारात्म एवं ठोस कदम
MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा मध्य प्रदेश के हर जिले में उद्योगों के विकास और निवेश प्रोत्साहन के लिए उद्योगपतियों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी। MP News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार की नीति स्थानीय स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है, इसके …

MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा मध्य प्रदेश के हर जिले में उद्योगों के विकास और निवेश प्रोत्साहन के लिए उद्योगपतियों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
MP News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार की नीति स्थानीय स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है, इसके लिए राज्य सरकार उद्योगों के विकास और निवेश प्रोत्साहन के लिए उद्योगपतियों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बाजार उपलब्ध कराए जाएंगे, सागर संभाग के प्रमुख क्षेत्रीय उद्योगों जैसे पीतल,अगरबत्ती, खाद्य उद्योग, पर्यटन, बीड़ी और फर्नीचर उद्योग को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
हमारा प्रयास उद्योगपतियों के कारोबार को दोगुना करना है। उन्होंने कहा कि उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में सकारात्मक और ठोस प्रयास किए जाएं, मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग और निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहन और सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
हर जिले में अलग-अलग कार्य करने की संभावनाएं तलाशी जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 27 सितंबर को समता भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वर्चुअली) के माध्यम से सागर में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के संबंध में संभाग के जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "एक जिला-एक उत्पाद" के अंतर्गत क्षेत्र के उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेसर्स मीनाक्षी मेटल्स के श्री एल.एन. चतुर्वेदी, मेसर्स पारसनाथ ग्लास टफ प्रा.लि. सागर के श्री राहुल जैन, मेसर्स इंस्पिरिट इंडस्ट्रीज
सेमी अर्बन औद्योगिक संस्थान ग्राम गौरगैन, छतरपुर के श्री अर्पित अग्रवाल, एम.आर.पी. एग्रो लि. टीकमगढ़ के श्री मनीष जैन, योग्या इक्विपमेंट प्रा.लि. निवाड़ी के श्री संतोष सूरी, खजुराहो पल्सेस
निवाड़ी के श्री राकेश अग्रवाल, होटल मोहन राज विलास पन्ना के श्री मनोज केशरवानी से चर्चा की और सुझाव लिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर संभाग में शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य करने के निर्देश दिए।