MP News: मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव ने लगाई सभी अधिकारियों की क्लास,विभागों में होगा बड़ा बदलाव

MP News: मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं उन्होंने, 25 अक्टूबर शुक्रवार को सभी सरकारी दफ्तरों के अधिकारियों की क्लास लगाई है, जिसमें अनुराग जैन ने यह ऑफिस सिस्टम लागू करने का ऐलान भी किया है। यह व्यवस्था प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से लागू होगी।

मुख्य सचिव जैन के मुताबिक ई-ऑफिस से कामकाज में पारदर्शिता आएगी और काम तेज़ी से होंगे। इससे योजनाओं को जल्दी पूरा करने में भी मदद मिलेगी। मुख्य सचिव जैन ने ये बातें विभागाध्यक्षों और निगम-मंडल अधिकारियों के साथ बैठक में कहीं। इस बैठक में प्रदेश के विकास के लिए कई अहम निर्देश दिए गए हैं।

दिक्कतों को मिलकर सुलझाए अधिकारी

अनुराग जैन ने अफसर को निर्देश दिया है कि वह इन परियोजनाओं से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए मिलकर काम करें, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत किसानों का ईकेवाईसी करने के लिए अभियान चलाने को भी कहा है। मुख्य सचिव ने सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करने पर भी जोर दिया।

निवेश पर भी ध्यान दे अधिकारी

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि राज्य के लिए आए कि नए स्रोत खोजें और निवेश बढ़ाने पर ध्यान दें,उन्होंने निवेश प्रस्तावों पर नजर रखने और निवेशकों से लगातार संपर्क में रहने के लिए कहा है। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, संबल योजना और पीएम-किसान योजना को लेकर आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

Leave a Comment