Mp news: बड़ी खबर मध्य प्रदेश से है जहां मध्य प्रदेश में एक अधिवक्ता का लिफ्ट मांगने के बहाने अपहरण कर लिया गया आपको बता दें कि अपहरण करता अधिवक्ता की कार को रोक कर उनसे लिफ्ट मांगी और उनके कार के अंदर घुसते ही तीनों अपरहण कर्ता अधिवक्ता को बंधक बना लिया और अधिवक्ता के हाथ पांव बांध दिए और आंखों में पट्टी भी बांधी ।

Mp news: बंधक बनाकर की मारपीट और छीना atm, फोन

हाथ पांव बांधकर मारपीट झरते हुए अधिवक्ता का एटीएम पर्स और मोबाइल फोन और सोने की चेन छीन लिए और कार को सड़क पर तेज गति से भगाते चले गए हालांकि उनके साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने उनसे 100000 ट्रांसफर करवा लिए थे और इसके बाद 30 लाख की ओर मांग की जा रही थी ।

Mp news: फिरौती न देने पर बीवी बच्चे को मारने की दी धमकी

पैसों की मांग करने के दौरान बदमाशों ने 30 लाख रुपए न देने पर उनके पत्नी बच्चों को जान से मार देने की धमकी भी दिए थे बदमाशों का कहना था कि तुम्हारे घर के सामने हमारी कार खड़ी है अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे बीवी बच्चों को जान से मार देंगे ।

अधिवक्ता

Mp news: Mp के विदिशा का है मामला

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा का बताया जा रहा है अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी ने बताया कि मुझे किडनैप कर गंज बासौदा से भोपाल की ओर ले गए थे । अपरहण कर्ता ने लिफ्ट मांगा और कार के सामने आ गए जैसे ही मैं ने कार रोकी तो तीन लोग हमारी गाड़ी में घुस आए और हथियार दिखाकर मुझे बंधक बना लिया और मुझे पीछे की सीट पर मारपीट कर धकेल दिए और गाड़ी को तेजी से भगाया और हमारे पास एटीएम पर्स फोन और गले का चैन छीन लिए थे और उसी से 100000 ट्रांसफर कर लिए थे।

Mp news: पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंज बासौदा में रहने वाले अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी ने इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात को तीन बदमाश उनका अपहरण कर लिया था और रात में उनके साथ जमकर मारपीट करते हुए उनसे 100000 ट्रांसफर करवा लिए थे इसके बाद 30 लाख रुपए और मांग रहे थे मगर जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो बच्चों को और पत्नी को जान से मार देने की धमकी देते हुए मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी वहीं पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अधिवक्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों को खंगाला जा रहा है।

Mp news: एटीएम कार्ड से निकाल रहे थे 30 लाख की रकम लोकेशन हुई ट्रेंस

Mp news

आपको बता दे कि अपहरण करता अधिवक्ता के एटीएम से रकम निकाल रहे थे इस दौरान उनकी लोकेशन ट्रेस हो गई हालांकि एटीएम से इतनी बड़ी राशि 30 लाख नहीं निकल पाई मगर उनके फोन से 100000 जरूर अपहरण करता ट्रांसफर कर लिए थे एटीएम कार्ड के माध्यम से साइबर सेल ने आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस किया जब अपरहण कर्ताओं को इस बात की भनक लगी कि पुलिस उनके पीछे लग गई है उनकी लोकेशन ट्रेस हो रही है तो उन्होंने अधिवक्ता को छोड़कर मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने पुलिस को न आने की दी थी सूचना

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा बताया गया कि सुबह 6:00 बजे तक मुकेश रघुवंशी घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने सूचना दी थी अपहरण कर्ताओं को पता चला कि वह ट्रेस हो गए हैं तो उन्होंने उन्हें सुनसान जगह छोड़ा और भाग निकले ।