MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में है अदृश्य डैम जिसे ढूंढ रही है 11 मुल्कों की पुलिस,सरकार के खर्च हुए ₹243 करोड़
MP News: मध्य प्रदेश सरकार के 243 करोड़ लगने के बावजूद सिंगरौली का यह डैम नहीं बन पाया, कमलनाथ सरकार ने हैदराबाद की कंपनी को दिए थे एडवांस। MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बड़ा घोटाला सामने आया है जहां 243.95 करोड रुपए का दाम अब तक नहीं बन पाया था, 2018 …

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के 243 करोड़ लगने के बावजूद सिंगरौली का यह डैम नहीं बन पाया, कमलनाथ सरकार ने हैदराबाद की कंपनी को दिए थे एडवांस।
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बड़ा घोटाला सामने आया है जहां 243.95 करोड रुपए का दाम अब तक नहीं बन पाया था, 2018 2020 के बीच कमलनाथ सरकार ने हैदराबाद की कंपनी को यह रकम एडवांस में दी थी, जिसे हम मौजूदा सरकार ने मामले की कार्यवाही शुरू कर दी है।

MP News जानिए पूरा मामला
सिंगरौली जिले मैं एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है, जहां 243.25 करोड रुपए का दाम आज तक नहीं बन पाया हैरानी की बात यह है, की रकम कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 2018 से 2020 के बीच नगर और पानी की नहर बनाने के लिए कंपनियों को एडवांस में दिया था। यह मामला सिंगरौली में गोंड वृहद सिंचाई परियोजना से जुड़ा है।
कमलनाथ सरकार ने हैदराबाद की एक कंपनी को दम बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था और 243.95 करोड रुपए का भुगतान भी कर दिया था, टाइम बनाने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2024 तय की गई थी।
5 साल बीत जाने के बाद भी बैंक का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया यहां तक कि एक पाइप तक नहीं बिछाई गई, स्थानीय बीजेपी विधायक मेश्राम ने इस मामले को विधानसभा में उठाया। उन्होंने परियोजना की प्रगति के बारे में सवाल किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

MP News वर्तमान सरकार ने दी मंजूरी
मोहन यादव सरकार ने डैम निर्माण को मंजूरी दे दी है और पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी मांगी जा रही है विधायक के अनुसार साल 2019 में कमलनाथ की सरकार में एक कंपनी को एडवांस में रुपए दिए गए थे, कंपनी ने कुछ काम नहीं किया, कांग्रेस सरकार जाने के बाद डैम का निर्माण काम शुरू नहीं हो पाया।

सरकारी पैसे का हुआ है दुरुपयोग
सिंगरौली में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार 2018 से लेकर 2020 के बीच एक और डैम वाटर चैनल बनाने के लिए सरकार द्वारा कंपनी को 243.95 करोड रुपए का एडवांस भुगतान किया था, प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी।
मध्य प्रदेश में मौजूदा समय में भाजपा की सरकार है, लेकिन डैम का निर्माण कार्य ही नहीं हुआ। विधानसभा में भले ही विधायक को उनके सवालों के जवाब नहीं मिले। लेकिन, उनका दावा है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने मंजूरी दे दी है।